Gyanvapi Masjid Survey Update. आज तीसरे और अंतिम दौर की कार्यवाही हुई पूरी
Gyanvapi Masjid Survey Update. The proceedings of the third and final round were completed today.
Varanasi.ज्ञानवापी मस्जिद(Gyanvapi Masjid) मामले में एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही का आज अंतिम दिन है. मंगलवार को पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट एडवोकेट कमिश्नर अदालत को सौंपेंगे. सोमवार की सुबह आठ बजे के पूर्व ही 52 सदस्यीय दल सर्वे के लिए पहुंच गया था. पुलिस सुरक्षा और बैरिकेडिंग के बीच लोगों का हुजूम भी सर्वे को लेकर खूब नजर आया. वहीं सोमवार का दिन होने की वजह से बाबा दरबार में भी लोगों का खूब जमावड़ा हुआ तो सुरक्षा भी चाक चौबंद नजर आई.
वहीं सुबह दो घंटे में ही सर्वे(Survey) का काम समाप्त हो गया. अधिवक्ताओं के निकलने का सिलसिला सवा दस बजे शुरू हो गया. सर्वे में शामिल टीम के अनुसर जांच पड़ताल के बाद एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही पूरी होने के बाद पूरी टीम लौट आई. इस लिहाज से अंतिम दिन मात्र दो घंटे ही जांच पड़ताल की गई है. इसके बाद सुबह सवा दस बजे पूरी कार्यवाही होने के बाद लौट गए. बाहर निकले सोहनलाल आर्य ने कहा कि 'नंदी जिसका इंतजार कर रहे थे वह बाबा मिल गए.' इस दौरान दोहे से उन्होंने तालाब की ओर इशारा किया.
सोमवार को तहखाने का अंतिम हिस्सा भी तलाशने की कार्यवाही पहले शुरू हुई जहां पर तहखाने के भीतर एक दिन पूर्व नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने मिलकर मलबे को भी साफ किया है. अब साफ सफाई और पटी हुई मिट्टी को हटाने के बाद मौजूद सुबूतों को भी कैमरे में कैद किया जाएगा. रविवार को लगभग 80 फीसद सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को ही सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा ताकि ससमय 17 मई को अदालत को सर्वे की रिपोर्ट सौंपी जा सके.
वीडियोग्राफी टीम जुटा रही है साक्ष्य :
वहीं वीडियोग्राफी कर रही टीम ने बताया कि आज महज एक से डेढ़ घंटे का ही सर्वे होगा. इसके बाद वीडियो और स्टील कैमरे से ली फोटो और फुटेज जमा कर दिया जाएगा. इसे दोबारा देखने की हम लोगों को भी अनुमति नहीं है. सारी चीजें गोपनीय हो रही हैं. वहीं टीम ने ड्रोन कैमरे से सर्वे की बात से इनकार किया है. वीडियोग्राफी टीम ने कहा कि अंदर बहुत अंधेरा है. इस कारण लाइट की सोमवार को पर्याप्त व्यवस्था के साथ हम लोग जा रहे हैं. अदालत के आदेश पर वीडियोग्राफी के लिए गणेश शर्मा और विभाष दुबे को चयनित किया गया है. यह सभी वीडियो और स्टिल फोटोग्राफी करने के बाद उसकी चिप एडवोकेट कमिश्नर के हवाले कर देते हैं.