logo

UP News: यूपी का मजदुर अचानक बना करोड़पति, खाते में आए करोडो रुपये

UP News: यूपी के जिले अलीगढ में एक बहूत-ही अजीब-सी घटना सामने आई है। हुआ ये कि इस जिले के एक गरीब मजदूर के खाते में एकदम से ही कोरोड़ो रुपये आ गए। वह खुद यह सब देख कर हैरान रह गया। यह सब देखकर उसकी नींद, चैन व भूख सब भाग गई। 

 
UP News

UP News: यूपी के जिले अलीगढ में एक बहूत-ही अजीब-सी घटना सामने आई है। हुआ ये कि इस जिले के एक गरीब मजदूर के खाते में एकदम से ही कोरोड़ो रुपये आ गए। वह खुद यह सब देख कर हैरान रह गया। यह सब देखकर उसकी नींद, चैन व भूख सब भाग गई। 

Latest News: 15th Installment: आज आएँगे किसानों के खाते में 15वीँ किस्त के पैसे, फटाफट चैक करें सूची में अपना नाम

अलागढ के थाना ऊपरकोट नगर के भुजपूर के रहने वाले एक गरीब मजदूर असलम एकदम से ही करोड़पति बन गया। उन्होने बताया कि आईडीएफसी व यूको बैंक के दो खातो में अचानक से ही 4.28 करोड़ आ गए। यह सब देखकर वह हैरान रह गया।  उसने बैंक के मैनेजर व क्षेत्र की पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवाई है। 

पुलिस द्वारा अकाउंट फ्रिज कर दिया गया
अलीगढ क्षेत्राधिकारी प्रथम कुमार पांडे द्वारा बताया गया कि असलम ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके दोनों में खातो मे लगभग चार करोड़ रुपये आ गए है। पुलिस द्वारा उनके मामले को दर्ज किया गया। साइबर टीम को तैनात किया गया। टीम प्रोपर काम कर रही है व असलम का अकाउंट फ्रिज कर दिया गया है। 

असलम बन गया करोड़पति
असलम ने बताया कि 11 से 12 नवंबर को उसके खाते में पैसे आने शुरु हुए थे। व लगातार आते रहे। उन्होने बताया कि पैसा आईडीएफसी बैंक में आता रहा व अपने आप यूको बैंक में ट्राँसफर होता रहा। 

दोनो बैंको में यह प्रक्रिया चलती रही। जब बैंक डिटल निकलवाई गई तो पता चला कि अलग-अलग अज्ञात खातो से छोटी से लेकर बड़ी राशि तक की रकम खाते में डाली गई है। असलम यह सब देखकर बहूत परेशान है। वह यह नही जान पा रहा कि ये सब क्यो और क्यो हो रहा है। जिला प्रशासन के पास इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज की गई है। जिला प्रशासन ने आदेश दिए है कि जल्द से जल्द मामले की जाँच की जाए।