Agniveer Alert!: Indian Army, IAF, Navy में भर्ती के लिए व्हाट्सएप से हो रहा है रजिस्ट्रेशन?
Haryana Update: इस बीच अग्निवीरों की भर्ती को लेकर कुछ फर्जी खबरें सामने आई है. व्हाट्सएप के जरिए अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन के लिंक वायरल हो रहे हैं. इन फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप्स को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है. अग्निपथ योजना के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने वालों को लेकर केंद्र सरकार ने सावधान किया है. व्हाट्सएप पर शेयर होने वाली इन फेक खबरों में कॉन्टेक्ट नंबर्स भी दिए गए हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2022 रखी गई है.
भारतीय थल सेना, वायु सेना और नेवी में व्हाट्सएप पर अग्निवीरों के भर्ती के लिए डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन की फर्जी खबरें वायरल हो रहीं हैं. बता दें कि पिछले महीने गृह मंत्रालय ने अग्नि वीरों पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिबंध लगाया था.
Delhi- NCR में अब केवल इलेक्ट्रिक व सीएनजी ऑटो का ही होगा पंजीकरण
फर्जी खबरों को लेकर किया अलर्ट
अग्निपथ स्कीम लॉन्च होने के बाद बवाल सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे. इसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए अग्निपथ योजना और अग्निवीर पर फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
Claim: Agnipath scheme registrations are being done through Whatsapp.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 19, 2022
▶️ This Claim is #Fake.
▶️ Registration for all three services is only being done through their official sites.
🔗https://t.co/Vn0eC09FmO
🔗https://t.co/TbpIuef35y
🔗https://t.co/YdjwXFXFtK pic.twitter.com/FH6YBkCGkB
कोचिंग सेंटर्स पर साजिश करने के आरोप
पटना के चार कोचिंग सेंटर्स पर साजिश करने के आरोप लगे थे. विरोध प्रदर्शन के बीच व्हाट्सएप चैट से पटना पुलिस को कई सबूत मिले जो गवाही दे रहे हैं कि छात्रों को उकसाया गया और अराजकता की स्थिति बनाई गई. सबूतों में ये संकेत मिले कि राज्य में कोचिंग सेंटर्स की आगजनी और हिंसा को बढ़ावा देने में भूमिका हो सकती है. पटना जिला प्रशासन की ओर से अब तक 4 कोचिंग संस्थानों पर एफआईआर दर्ज की गई थी.
Indian citizenship: भारत की नागरिकता छोड़कर किन देशों में बस रहे लोग,पाकिस्तान को बनाया नया ठिकाना
सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर स्वीकार हो रहे है आवेदन
अग्निपथ योजना का पंजीकरण व्हाट्सएप के माध्यम से किया जा रहा है यह खबर फर्जी है. तीनों सेवाओं के लिए पंजीकरण केवल उनकी आधिकारिक साइटों के माध्यम से किया जा रहा है.