logo

Aloevera Cultivation: ये फसल लगाकर हो जाएं बेफिक्र, इस तरह 5 साल तक खूब कमाएं पैसा!

Aloevera Cultivation: Be carefree by planting this crop, in this way earn a lot of money for 5 years!

 
Aloevera Cultivation: Be carefree by planting this crop, in this way earn a lot of money for 5 years!

Haryana Update. How to start Aloe Vera farming:आयुर्वेदिक दवा हो या फिर कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट  इन सबमें एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है. आज के  समय बाजार में इसकी डिमांड हमेशा रहती है. एलोवेरा(Aloe vera) की खेती (Farming) की सबसे सिर्फ एक बार आपको इनवेस्ट करना होता है उसके बाद 5 साल तक उस पौधे से लाभ कमा सकते हैं.

 

 

Also Read This News-


इस जगह करें एलोवेरा की खेती

एलोवेरा की खेती के लिए सबसे जरूरी ये है कि खेत में ज्यादा नमी न हो, साथ ही पानी का ठहराव भी खेत में नहीं होना चाहिए. एलोवेरा के लिए रेतीली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. हालांकि, इसकी खेती दोमट मिट्टी में भी होती है.

 

Aloevera Cultivation: Be carefree by planting this crop, in this way earn a lot of money for 5 years!

 

कब और कैसे होती है एलोवेरा की खेती?
एलोवेरा की खेती में बुवाई फरवरी से अक्टूबर-नवंबर तक कर सकते हैं. सर्दियों में इसकी बुवाई नहीं की जाती. पाला लगने से एलोवेरा के पौधे खराब हो जाते हैं. इसके अलावा किसी भी महीने में एलोवेरा की बुवाई की जा सकती है. पौधे लगाते समय दो पौधों के बीच में 2 फुट की दूरी होनी चाहिए. पौधा लगाने के बाद किसान साल में दो बार इसके पत्तों की कटाई कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं.

 

Also Read This News-

 

5 गुना ज्यादा कमाई?
एक बीघा खेत में किसान एलोवेरा के 12 हजार पौधे लगा सकते हैं. खेती के लिए लगाए जाने वाले एक पौधे की कीमत 3 से 4 रुपये तक होती है. यानी एक बीघा के खेत में एलोवेरा की खेती के लिए आपको करीब 40 हजार रुपये पौधे की खरीद पर खर्च होंगे.

एलोवेरा के एक पौधे से 3.5 किलो तक पत्ते मिलते हैं और एक पत्ते की कीमत 5 से 6 रुपये तक होती है. औसतन एक पौधे पत्ते 18 रुपये तक में बिक जाते हैं. ऐसे में किसान 40 हजार रुपये का निवेश करके सवा दो लाख रुपये तक की कमाई कर सकता है. यानी एलोवेरा की खेती से कुल 5 गुना फायदा कमाया जा सकता है.


click here to join our whatsapp group