logo

Tarak Mehta Show की एक्ट्रेस Aradhana Sharma ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार

Aradhana Sharma Bold Photos: Tarak Mehta Show को बच्चों से लेकर बड़े तक सभी बड़ी पसंद से देखते है। इस शो के किरदारों को भी खूब पसंद किया जाता है। इस शो मे कई क्रेक्टर्स छोटे मोटे किरदारों के लिए नजर आते जाते रहते है, जिनमे से एक आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) है। ऑन स्क्रीन मे तो ये खूबसूरत है ही लेकिन ऑफ स्क्रीन मे भी इनकी बोल्डनेस कम नहीं है...
 
Aradhana Sharma tmkoc

कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं और उन्हीं में से एक हैं अराधना शर्मा (Aradhana Sharma). जो शो में कुछ समय के लिए ही आई थीं, लेकिन आज उन्हें तारक मेहता की एक्टर के रूप में जाना जाता है

Aradhana Sharma

अराधना शर्मा ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अपना बोल्ड अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं. अराधना ने ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनी हुई है और इसमें अराधना का टोन्ड फिगर साफ दिख रहा है.

Aradhana tmkoc

अराधना के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया हुआ है और अपने लुक को और किलर बनाने के लिए अराधना ने बालों को खुला रखा है.

Aradhana Sharma tmkoc

 

आपको जानकर हैरान होगी कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अराधना शर्मा 'स्पिलिट्सविला 12' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. इसके अलावा वो डांस इंडिया डांस और बूगी-वूगी में भी नजर आ चुकी हैं.

Aradhana

 

अराधना शर्मा (Aradhana Sharma)  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा' कई टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें 'हीरो गायब...' और 'अलादीन नाम तो सुना होगा' शामिल है.

Tmkoc Show Actress 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now