logo

Babar Azam troll: बाबर आजम को भी ट्रोलर्स ने पेट कम करने की दी सलाह

Babar Azam troll: Trollers also advised Babar Azam to reduce his stomach
 
Babar Azam troll: बाबर आजम को भी ट्रोलर्स ने  पेट कम करने की दी सलाह

Haryana Update: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Caption Babar Azam) इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। आईसीसी रैंकिंग (ICC ranking) में टेस्ट में तीसरे नंबर, वनडे और टी20(ODI and T20) में पहले स्थान पर मौजूद बाबर लगभग हर मैच में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आते हैं।

 

 

 

 

उन्हें इस समय दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज ( World best batman Babar Azam) माना जा रहा है। उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ दुनिया के तमाम बड़े क्रिकेट दिग्गज और पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर (former pakistan cricketer) भी कर चुके हैं।

related news
 

India China trade: आत्मनिर्भर भारत की राह में चीन सबसे बड़ा रोड़ा, जानिए क्यों

पाकिस्तानी फैंस (Pakistan Fans)  के लिए बाबर आजम (Babar Azam) एक बड़े सितारें की तरह हैं। उनका कद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में काफी ऊंचा है। हालांकि इसके बावजूद बाबर आजम को फैंस ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते। सोशल मीडिया (Social Media trollers) पर उनको फिटनेस के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान की टीम इस समय (PAK vs Neth) नीदरलैंड दौरे पर हैं, जहां पर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बाबर आजम ने ट्विटर (twitter) पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की है और इसी को लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल किया है।

एक यूजर ने लिखा कि भाई पेट बाहर आ रहा इसको कुछ करो, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न बन जाना। एक ने लिखा उसको लग रहा है कि मैं देख रहा हूं भाई ये मोटापा है। एक अन्य यूजर ने लिखा बाबर आजम अपना (Babar Azam maintain your fitness) फिटनेस मेनटेन करो आप पाकिस्तान के हीरो हो।


 


 

आखिरी मैच में सिर्फ फील्डिंग करके दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record) की कर ली बराबरी, जब भी खेलने उतरने भारती

related news
 

Corona Cases In India Today : देश में कोरोना के आए 12608 नए मामले, जीनिए एक्टिव केस

बाबर आजम आगामी एशिया कप (Babar Azam Upcoming Asia Cup) में पाकिस्तान का नेतृत्व करेंगे, जहां टीम 28 अगस्त को एक हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत (India) से भिड़ेगी। वहीं दोनों टीमें टूर्नामेंट में मैच जीतते हुए आगे बढ़ी, तो इन दोनों टीमों के बीच और मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम रोहित शर्मा (Indian Team Rohit Sharma) के नेतृत्व में खेलने उतरेगी।





 




 


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now