logo

Sonali Phogat से पहले Big Boss के ये कंटेस्टेंट भी कह चुके है दुनिया को अलविदा

Before Sonali Phogat, these contestants of Big Boss have also said goodbye to the world
 
 Sonali Phogat से पहले Big Boss के ये कंटेस्टेंट भी कह चुके है दुनिया को अलविदा 

Haryana Update. Bigg Boss Contestants Who Lost Their Life: बिग बॉस कंटेस्टेंट की मौत की खबर जैसे ही आई हर कोई दंग रह गया.

 

मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. वहीं सोनाली से पहले बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट दुनिया को अलविदा कह चुके हैं जिनमें से निधन के वक्त एक की उम्र तो महज 24 साल ही थी. 

 

Also Read This News- भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन, 2019 में आदमपुर से लड़ा था चुनाव

Sonali Phogat: सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 में नजर आई थीं और उन्होंने इस सीजन में काफी सुर्खियां बटोरी. यूं तो बिग बॉस में आने से पहले ही सोनाली  सोशल मीडिया स्टार बन चुकी थी लेकिन इस शो ने उन्हें खास पहचान दी.

 Sonali Phogat से पहले Big Boss के ये कंटेस्टेंट भी कह चुके है दुनिया को अलविदा 

आज सोनाली इस दुनिया में नहीं हैं. हार्ट अटैक के चलते 42 साल की उम्र में सोनाली का निधन बताया जा रहा है. 

 Sonali Phogat से पहले Big Boss के ये कंटेस्टेंट भी कह चुके है दुनिया को अलविदा 

Sidharth shukla: पिछले साल 2 सितंबर को इन मनहूस खबर ने भी हर किसी को हिलाकर रख दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला जो पूरी तरह फिट थे 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से चल बसे. ये खबर काफी शॉकिंग थी जिसे हर किसी ने हिलाकर रख दिया था. 

 Sonali Phogat से पहले Big Boss के ये कंटेस्टेंट भी कह चुके है दुनिया को अलविदा 


Pratyusha Banerjee: बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बैनर्जी ने भी कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने खुदकुशी की थी और इस खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. प्रत्यूषा की मौत को 5 साल हो चुके हैं. 2016 में उनका निधन हुआ था. 
 


click here to join our whatsapp group