logo

Apple iPhone 14 के आने से पहले कंपनी ने सस्ते किए ये मॉडल्स

Before the arrival of Apple iPhone 14, the company made these models cheap
 
Apple iPhone 14 के आने से पहले कंपनी ने सस्ते किए ये मॉडल्स 

Haryana Update. Apple के आईफोन 14 सीरीज़ को लेकर सभी को बेसब्री से इंतज़ार है, और इसी बीच उन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है जो नए आईफोन पर पुराने मॉडल के सस्ते होने का इंतज़ार करते हैं.

 


अगर आप एक आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आईफोन खरीदने का सही समय है. दरअसल Amazon पर iPhone 13 को भारी छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मॉडल के 128GB वर्जन की कीमत 79,900 रुपये है, और इस पर 11% की छूट दी जा रही है. डिस्काउंट के बाद ये आईफोन 70,900 में मिल रहा है.

 


 
खास बात ये है कि आप एक्सचेंज ऑफर में इसे 58,150 रुपये में खरीद सकते हैं. एक्सेचंज ऑफर में आप अधिकतम 12,750 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.


 
iPhone 12 भी है सस्ते में…: इसके अलावा iPhone 12 के 64GB मॉडल पर 18% की छूट दी जा रही है. इस फोन की कीमत 65,900 रुपये है और छूट के बाद ये 53,999 रुपये में मिल रहा है.


 
इस मोबाइल पर 12,750 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है. कीमत कम करके आपको ये आईफोन 41,249 रुपये में मिल जाएगा.


 
जानकारी के लिए बता दें कि Apple जब भी अपने आईफोन का नया वर्जन लेकर आता है, तो पुराने वर्जन की कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है.


 
14 सितंबर 2021 को लॉन्च किया गया Apple का iPhone 13 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन घोषित किया गया है. इसके बाद iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro और iPhone 12 का स्थान रहा. स्मार्टफोन की अब नया वर्जन आने वाला है.