logo

Sonali Phogatके निधन पर बिग बॉस स्टार ने छलकाया अपना दुख

Rahul vaidya On Sonali Phogat: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट रही अभिनेत्री और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का हाल में निधन हो गया है. सोनाली गोवा में टूर के दौरान दिल का दौरा पड़ने से अचानक दुनिया छोड़ गईं. टीवी इंडस्ट्री में उनके साथी कंटेस्टेंट्स रहे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने सोनाली के निधन पर दुख जाहिर किया है.

 
Sonali Phogatके निधन पर बिग बॉस स्टार ने छलकाया अपना दुख
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana update: राहुल,(Rahul,) बिग बॉस हाउस(Big Boss House) में सोनाली के साथी थे. ऐसे में उन्होंने सोनाली के साथ एक लंबा वक्त बिताया था. राहुल दिवंगत अभिनेत्री को मां के समान मानते थे. मीडिया के साथ राहुल ने सोनाली से जुड़ी कुछ पुरानी यादें साझा कीं. 

 

 

 

 

also read this news:

दोस्त से बढ़कर मां जैसी थीं सोनाली(Sonali was more like a mother than a friend)

राहुल वैद्य ने कहा कि, वह अचानक ये इस खबर को सुनकर गहरे दुख में पहुंच गए. वह समझ नहीं पाए कि कैसे रिएक्ट करें. सिंगर ने कहा- "सोनाली से उनकी कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं. सोनाली जी मेरे लिए बड़ी बहन की तरह थीं.

वह मेरी शादी में भी शामिल होने आई थीं और हाल ही में जब फ्रेंडशिप डे पर मेरा गाना रिलीज हुआ तो उन्होंने मुझसे मेरा गाना उन्हें व्हाट्सएप पर भेजने को कहा था. मैं गहरे सदमे में हूं. मैं उन्हें एक दोस्त नहीं कहूंगा, वह मेरे लिए दोस्त से बढ़कर एक मां की तरह थीं. सोनाली जी बहुत प्यार करने वाली इंसान थीं.


बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही अर्शी खान ने भी सोनाली के निधन के बाद कई यादें शेयर की थी. अर्शी ने कहा, सोनाली फोगाट उन्हें अपनी बेटी जैसा मानती थीं. बिग बॉस में वह मेरे बाल बनाती थीं. मैं उन्हीं के साथ सोती थी. वह कहती थीं तू उम्र में बड़ी है  लेकिन है मेरी बेटी यशोधरा जैसी. बिग बॉस में अर्शी और सोनाली का काफी झगड़ा हुआ था. ऐसे में शो के बाद अर्शी ने उनसे माफी मांगी थी. 

also read this news:

इन कंटेस्टेंट्स ने भी जताया दुख(These contestants also expressed grief)

सोनाली के निधर के बाद बहुत से टीवी सेलिब्रिटीज ने शोक जताया है. टीवी स्टार्स जैसमीन भसीन, पवित्रा पूनिया, अली गोनी समेत कई टीवी सेलेब्स ने सोनाली की आत्मा की शांति के लिए दुआ की. 42 साल की सोनाली फोगाट हरियाणा में जन्मी में थीं. वह हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार रही

FROM AROUND THE WEB