logo

Bluetooth Calling Smartwatch: boAt ने भारत में लॉन्च की न्यू स्मार्टवॉच

Smartwatch:पानी और धूल मिट्टी से बचाने के लिए कंपनी ने आईपी 68 रेटिंग दी गई है. यह एक किफायती सेगमेंट की स्मार्टवॉच है.
 
Bluetooth Calling Smartwatch: boAt ने भारत में लॉन्च की न्यू स्मार्टवॉच

Bluetooth Calling Smartwatch Under 3000 : boAt ने भारत में अपनी न्यू स्मार्टवॉच (Smartwatch )को लॉन्च कर दिया है. इसका नाम boAt Extend Talk है. इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है.

 

 

 

 

also read this news:

boAt Extend Talk की कीमत 2999 रुपये रखी है. यह 2.5 डी कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है. इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

यह स्मार्टवॉच तीन कलर वेरियंट में आती है, जिसमें पिच ब्लैक, चेरी ब्लॉसम और टीम ग्रीन कलर दिया गया है. भारतीय स्मार्टवॉच बाजार में वैसे तो 3000 रुपये से कम कीमत में ढेरों ऑप्शन मौजूद है, जो अलग-अलग खूबियों के साथ आती हैं.

also read this news:

boAt Extend Talk का बैटरी बैकअप

इसमें हेल्थ ट्रैकिंग समेत कई अच्छे फीचर्स मौजूद हैं, जो यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होते हैं. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 10 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है, जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग इनेबल रखने पर यह 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है.

boAt Extend Talk के हेल्थ फीचर्स(Health Features of boAt Extend Talk)

boAt Extend Talk के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट सेंसर दिया गया है. साथ ही ब्लड में ऑक्सीजन को मांपने के लिए SpO2सेंसर है. इसमें VO2 Max मॉनिटर भी दिया गया है. यह यूजर्स का कदम को ट्रैक करने का काम करता है. साथ ही इसमें कैलोरी की मात्रा भी बताई जाती है.

boAt Extend Talk के मोड्स्(boAt Extend Talk modes)

boAt Extend Talk यूजर्स की सहूलियत के लिए इसमें 60 से अधिक स्पोर्ट्स दिए गए हैं, जो ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन फीचर्स के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि जैसे ही यूजर्स वर्कआउट शुरू करेंगे तो यह खुद ब खुद काम करने लगेगा. इसमें 150 से अधिक वॉच फेस हैं.

click here to join our whatsapp group