logo

Bollywood: Siddharth और Kiara की चैट हो गयी वायरल, बोले- 6 बजे...

Kiara Advani Siddharth Malhotra Viral Chat: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी काफी समय से एक दूसरे के साथ अपने रिलेशन की खबरों को लेकर छाए हुए हैं. अब दोनों का चिट-चैट वायरल हो रहा है.
 
Kiara and Sidharth malhotra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Siddharth Kiara Relation: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी काफी समय से एक दूसरे के साथ अपने रिलेशन की खबरों को लेकर छाए हुए हैं. अब दोनों का चिट-चैट वायरल हो रहा है. दरअसल, ये कोई पर्सनल टॉक नहीं बल्कि फिल्म के डायलॉग्स हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' को एक साल पूरा हो गया है. इसी मौके पर ये दोनों इस फिल्म की सक्सेस को एक बार फिर से सेलिब्रेट कर रहे हैं.

 

कियारा ने किया ये पोस्ट

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को टैग करते हुए लिखा, "तू बातें तो बड़ी बड़ी करता था, पर तू भी ना आऊट ऑफ साइट, आऊट ऑफ माइंड टाइप का बंदा निकला!"

 

सिद्धार्थ ने लिखी ये बात

कियारा की इस इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "ओए सरदारनी, मुझे ना सब याद है, भूल ही नहीं सकता. आज 6 बजे मिलने आऊंगा." इसपर कियारा ने लिखा, "फिर ठीक है अब डेट होगा! हम इंस्टाग्राम पर आज 6 बजे लाइव मिलेंगे."

Sidharth and kiara chat viral

 

फिल्म का एक साल पूरा 

सिद्धार्थ कियारा की बातों से साफ है कि आज ये दोनों शेहशाह के एक साल पूरा होने के मौके पर अपने फैंस के साथ लाइव आएंगे. बता दें कि शेरशाह ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था.

Kiara Advani Look: करण जौहर की पार्टी में सिर्फ कोट पहनकर पहुंच गईं कियारा, फिर हुआ ये

 

सिद्धार्थ कियारा कर रहे हैं डेट

इसके साथ ही आपको बताते चलें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि पिछले दिनों इनके ब्रेकअप की खबरें भी आईं लेकिन फिर जल्द ही इस कपल ने अपने पैचअप की खबरों से हर किसी को खुश कर दिया था. तमाम फैंस को अब सिद्धार्थ और कियारा की शादी का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

"kiara sidharth relationship"
"siddharth malhotra and kiara advani relationship"
"is sidharth malhotra in a relationship"
"sidharth malhotra relationship status"
"kiara advani family members"
"who is siddharth girlfriend"
"kiara and sidharth relationship"

FROM AROUND THE WEB