logo

Bullet Train Update: बुलेट ट्रेन का सपना जल्द होगा साकार- Railway Minister Ashwini Vaishnav

Bullet Train Update: The dream of bullet train will soon come true- Railway Minister Ashwini Vaishnav

 
Bullet Train Update: बुलेट ट्रेन का सपना जल्द होगा साकार- Railway Minister Ashwini Vaishnav

Haryana Update: Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बुलेट ट्रेन परियोजना का दिन-रात काम चल रहा है। इस बीच 1 किलोमीटर का Continuous Viaduct बनकर तैयार हो चुका है।

 

 

1 किमी का कंटिन्यू वायडक्ट पूरा (1 km of continuous viaduct completed) 

बुलेट ट्रेन (Bullet Train) अगले साल यानी 2023 में चलनी थी, लेकिन महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण (land acquisition in maharashtra) की धीमी रफ्तार के कारण इसमें देरी हो रही है। लेकिन अब बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'MAHSR (Mumbai-Ahmedabad high-speed rail corridor) ने एक और उपलब्धि हासिल की। मेड इन इंडिया के तहत फुल स्पैन गर्डर लॉन्चर (Full span girder launcher under Made in India) के माध्यम से पहला 1 किमी का कंटिन्यू वायडक्ट का काम पूरा किया गया है।'

related news


 


 

जमीन अधिग्रहण 98।8 प्रतिशत काम पूरा (Land acquisition 98.8 percent work completed) 

हाल ही में भारतीय रेलवे (Indian Railway Tweet) ने ट्वीट करते बताया था कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का कितना काम पूरा हो चुका है। रेलवे ने बताया था कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण (land acquisition) का काम लगभग 98।8 प्रतिशत पूरा हो चुका है। वहीं, 162 किलोमीटर लंबे मार्ग में पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है। रेलवे ने आगे बताया कि प्रोजेक्ट का 79।2 किमी तक का घाट का काम भी पूरा हो चुका है।

related news

2017 में PM मोदी ने किया था शिलान्यास (PM Modi had laid the foundation stone in 2017) 

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project) 508।17 किलोमीटर का है। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास 14 सितंबर 2017 को देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और जापान (Japan) के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे (PM Shinzo Abe) ने किया था। ये प्रोजेक्ट 1।10 लाख करोड़ रुपये का है इस रेल रूट में गुजरात का वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, खेड़ा और अहमदाबाद शामिल है। इस प्रोजेक्ट में 12 रेलवे स्टेशन होंगे जिसमें 8 गुजरात और 4 महाराष्ट्र के स्टेशन शामिल हैं। (This rail route includes Valsad, Navsari, Surat, Bharuch, Vadodara, Anand, Kheda and Ahmedabad in Gujarat. The project will have 12 railway stations, including 8 in Gujarat and 4 in Maharashtra.)


click here to join our whatsapp group