logo

E- Challan Online: घर बैठें आसानी से भरें अपना ई-चालान, जानें आसान स्टेप्स

Latest News: online e-challan payment पिछले कुछ सालों में भारत में ट्रैफिक नियमों का पालन काफी सख्ती से कराया जा रहा है.
 
E- Challan Online: घर बैठें आसानी से भरें अपना ई-चालान, जानें आसान स्टेप्स

Haryana Update: कई तरह के नये नियम लागू करवाए गए और चौक चौराहों पर नये उपकरण भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ने से नहीं चूक रहे हैं. आप सभी जानते होंगे की जब भी आप कोई ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो आपको एक चालान भेजा जाता है जिसे आपको कुछ ही दिनों के अंदर निर्धारित जगह पर जाकर जमा करना है।

 

 

 

 

 

 नवोदय विद्यालय समिति में निकली बंपर वैकेंसी :50 साल की उम्र के कैंडिडेट्स 22 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई

 

अगर आप समय रहते इस चालान का भुगतान नहीं करते हैं तो आपके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है. अक्सर ऐसा होता है कि जब हम चालान का भुगतान करने के लिए जाते हैं तो वहां अधिकारी मौजूद नहीं होते या फिर लाइन काफी लम्बी होती है. आज हम आपको ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही आसानी से अपना e-Challan जमा कर सकते हैं


 

 

क्यों शुरू की गयी e-challan सर्विस
e-challan  की शुरुआत सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए की गयी है. जगह-जगह पर कैमरे लगाए गए हैं ताकि लोग नियमों का सख्ती से पालन करें और गलती न करें. सड़क दुर्घटना के मामले में भी यह काफी काम के साबित हो जाते हैं. हर राज्य सरकार ने e-Challan का भुगतान करने के लिए अपनी एक अलग वेबसाइट का निर्माण किया है. आपको बता दें Road Transport and Hoghways ने भी ऑनलाइन e-challan भुगतान के लिए अपनी वेबसाइट लॉन्च की है.

Airtel launched plans : जानें किस प्लान्स में मिलेगी महीनेभर की वैलिडिटी


 

ऐसे करें e-challan का भुगतान
Step 1: अपने ब्राउजर पर echallan.parivahan.gov.in ओपन कर लें

Step 2: आपको वेबपेज पर Cheak Challan Statusका ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर लें

Step 3: इसके बाद आप अपने Challan Number,Vehicle number या फिर Driving Licence number डालकर अपने चालान की डीटेल्स चेक कर सकते हैं.

Step 4: आपको आपके द्वारा तोड़े गए नियमों की सूची दिखाई देगी. इसके बाद आप आने चालान एक भुगतान कर सकेंगे.

click here to join our whatsapp group