logo

Elon Musk Vs Joe Biden: अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर मस्क को "सुपर बैड फीलिंग"

Hisar Desk.Elon Musk Vs Joe Biden: "Super Bad Feeling" To Musk On US Economy

 
Elon Musk Vs Joe Biden

Haryana Update. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क आए दिन किसी ने किसी से भिड़ ही जाते हैं। कभी अपने ट्वीट के जरिए तो कभी अपने फैसलों के चलते। हालिया विवाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ है। दरअसल, अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर उनकी टिप्पणी के बाद बाइडन ने मस्क पर तंज कसा है और उन्हें चंद्रमा यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

बाइडन की यह टिप्पणी तब आई है, जब मस्क ने अमेरका की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि वह टेस्ला से 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करना चाहते हैं। 

Also Read This News-Aadhaar Card: क्यों जारी की गई आधार कार्ड के इस्तेमाल की नई एडवाइजरी? जानें मामला

Elon Musk Vs Joe Biden


क्या है विवाद का कारण?
दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एलन मस्क ने ई-मेल के जरिए अधिकारियों को नई नियुक्तियों को रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में वह बहुत बुरा अनुभव कर रहे हैं। इसलिए वह टेस्ला में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या में 10 फीसदी की कटौती करने जा रहे हैं। मस्क ने यह भी कहा कि वह बाइडन के प्रशंसक नहीं हैं। 



बाइडन ने दिया जवाब 
मस्क की इस टिप्पणी के बाद बाइडन ने उन पर निशाना साधा। मई के आंकड़ों के बारे में बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है और मई के जॉब के आंकड़े अच्छे संकेत दे रहे हैं। उन्होंने बाइडन पर निशाना साधते हुए कहा, मस्क अर्थव्यवस्था के बारे में बात कर रहे हैं तो बता दूं कार निर्माता कंपनी फोर्ड अपने निवेश को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। वहीं स्टेलंटिस इलेक्ट्रिक वाहनों पर निवेश की योजना बना रहा है। इसके बाद उन्होंने एलन मस्क पर तंज कसते हुए कहा, स्पेसएक्स के मालिक को चंद्रमा की यात्रा के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं। 

click here to join our whatsapp group