logo

Excercise: ऐसी खतरनाक जगह से लटककर एक्सरसाइज कर रहा था शख्स, बाल-बाल बची जान

Excercise: The person was exercising by hanging from such a dangerous place, narrowly saved his life

 
Excercise: The person was exercising by hanging from such a dangerous place, narrowly saved his life

Haryana Update. Man Exercise Video: अगर आप रोजाना एक्सरसाइज (Exercise) करते हैं तो इसके फायदों के बारे में खूब जानते होंगे. एक्सरसाइज करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है. कुछ लोग रोजाना व्यायाम करते हैं, जबकि कुछ लोगों को व्यायाम करने में बहुत आलस्य आता है. आपने अपने आस-पास ऐसे लोग भी देखे होंगे, जिनके भीतर एक्सरसाइज करने का जुनून होता है. वह अपनी बॉडी बनाकर रखते हैं.

 

 

Also Read This News-Youtube : YouTube फैन्स के लिए Good News, ऐप पर आए मजेदार फीचर्स, जानिए

खतरनाक जगह से लटककर किया एक्सरसाइज

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ऐसी खतरनाक जगह से लटककर एक्सरसाइज करता दिखाई दिया, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. आपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें पहाड़ की चोटी से लेकर खतरनाक जगहों पर लोग एक्सरसाइज करते दिखाई देते हैं, लेकिन इसमें दिख रहा शख्स ऐसी जगह लटककर एक्सरसाइज कर रहा है, जहां से गिरने पर उसके हाथ-पैर टूट सकते थे.

Also Read This News-Maang Tikka: जानिए शादी के समय क्‍यों पहना जाता है मांग टीका, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हाईवे पर डायरेक्शन और दूरी बताने वाले बोर्ड से लटककर एक्सरसाइज कर रहा था. ये बोर्ड काफी ऊंचाई पर लगा दिखाई देता है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि शख्स इस बोर्ड पर चढ़ कैसे गया. आप देख सकते हैं कि वह अपने दोनों हाथों से उस बोर्ड के लोहे को पकड़ा हुआ है और लटककर एक्सरसाइज कर रहा है. शख्स को जरा सा भी डर नहीं लग रहा है. देखें वीडियो- 

हैरान करने वाला वीडियो

वीडियो को royalcarsz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. 12 सेकेंड का यह वीडियो लोगों को हैरानी में डाल रहा है. इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक कर लिया है. एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर कमेंट लिखा, 'इसे कोई और जगह नहीं मिली, अगर गिरेगा तो हाथ पैर भूसा हो जाएगा. ज्यादातर लोग शख्स को बेवकूफ बता रहे हैं.


click here to join our whatsapp group