logo

Flight Delay: मेंगलुरु में कपल के बीच ‘मोबाइल चैट’ के कारण फ्लाइट हुई लेट, जानिए वजह

Flight Delay: Flight delayed due to 'mobile chat' between couples in Mangaluru, know the reason
 
Flight Delay: मेंगलुरु में कपल के बीच ‘मोबाइल चैट’ के कारण फ्लाइट हुई लेट, जानिए वजह 

Haryana Update. Flight Delayed Due To Couple Chat: मेंगलुरु से मुंबई जाने वाले एक विमान में रविवार दोपहर हाईवोल्टेज ड्रामा चला। इस वजह से यह विमान अपने निर्धारित समय से 6 घंटे की देरी चे चला।

दरअसल, इस विमान से जाने वाली एक महिला यात्री ने उसके साथ ही यात्रा कर रहे एक शख्स के मोबाइल फोन पर संदिग्ध संदेश आने के बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना दी।

 

इस सूचना के बाद पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी हरकत में आ गई और सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। काफी देर तक चेकिंग प्रक्रिया चलती रही। 

 

Also Read This News- Independence Day पर महबूबा मुफ़्ती ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति उगला जहर, सुनकर आएगा गुस्सा


सभी यात्रियों को रोककर ली गई चेकिंग

पुलिस ने बताया कि, सूचना मिलने के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उनके सामान की व्यापक रूप से तलाशी ली गई। इसके बाद ही इंडिगो के विमान को रविवार शाम को मुंबई के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला यात्री ने विमान में सवार एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक संदेश देखा, उसे यह संदेश संदिग्ध लगा और उसने विमान के चालक दल को इसकी जानकारी दी। चालक दल ने हवाई एयर कंट्रोलर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद उड़ान भरने के लिए तैयार विमान को रोकना पड़ा।

पुलिस ने नहीं दर्ज किया कोई मामला

बताया जाता है कि यह व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर मैसेज के जरिये बातचीत कर रहा था। उसकी गर्लफ्रेंड को उसी हवाईअड्डे से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरनी थी। इसी मैसेज को दूसरी महिला ने देख लिया था और इसे गलत समझ लिया।

Also read This News- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिन मिलेंगे 2 लाख से ज्यादा! जानिए डेट

इस व्यक्ति को पूछताछ के कारण विमान में सवार होने नहीं दिया गया। पूछताछ कई घंटों तक चली जबकि उसकी प्रेमिका की बेंगलुरु की उड़ान छूट गई। बाद में सभी 185 यात्री मुंबई जाने वाले विमान में फिर से सवार हुए और शाम 5 बजे विमान ने उड़ान भरी।

शहर के पुलिस आयुक्त एन। शशि कुमार ने कहा कि देर रात तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई क्योंकि यह दो दोस्तों के बीच सुरक्षा को लेकर फ्रेंडली तरीके से हो रही बातचीत थी।

click here to join our whatsapp group