logo

Funny Viral Video:छोटे बच्चे ने गलती से पी ली Beer, अचानक पिता ने देखा तो कर डाला ये काम

Funny Viral Video: A small child accidentally drank beer, suddenly the father saw it and did this work
 
Funny Viral Video:छोटे बच्चे ने गलती से पी ली Beer, अचानक पिता ने देखा तो कर डाला ये काम

Haryana Update. Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो गलती से बीयर पीते हुए दिख रहा है. बच्चे को बीयर पीते पिता देख लेता है और उसके बाद जो हुआ वो आप खुद देखिए.

 

Also Read This News- Viral Video: जब पालतू बिल्ली की फोटोकॉपी, तो मशीन से बाहर आया ऐसा मजेदार प्रिंट

 

Trending Video: इस बात से तो हम वाकिफ हैं कि लोग शराब (Liquor) किस लिए पीते हैं. शराब पीने के बाद लोगों को नशा होता है और लोग इसे खूब एन्जॉय भी करते हैं. हालांकि, शराब पीने की एक उम्र तय की गई है. अगर तय उम्र सीमा से कम के लोग शराब पीते हैं, तो वो गैर-कानूनी होता है, लेकिन अब मासूम बच्चों को कानून की इतनी समझ कहां.

 

 

हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में आप एक मासूम से बच्चे को बीयर का कैन (Beer Can) लिए देख सकते हैं. ये बच्चा अपने घर के बाहर शायद पार्क में कुर्सी डालकर बैठा है और कैन खोलने की कोशिश करता है.


बच्चे को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि इसे शराब के बारे में जानकारी नहीं होगी. यहां हैरानी की बात यह है कि इस बच्चे को इसका पिता भी देख रहा होता है और वो इसकी वीडियो बना लेता है. ये बच्चा बीयर का एक सिप लेता है और जैसे ही उसे पता चलता है कि उसके पिता ने उसे देख लिया है, तो वो बीयर को कुर्सी के नीचे रख देता है.

बच्चे की उड़ी हवाइयां..!

इस वीडियो का सबसे मजेदार पल तो अब आता है. वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा कुर्सी पर खड़े होने की कोशिश करता है और अचानक ही धड़ाम से पीछे की ओर गिर जाता है. आप वीडियो में बच्चे के पिता की हंसने की आवाज भी सुन सकते हैं. आप बच्चे को देख सकते हैं कि उसकी हवाइयां उड़ गई हैं.

वायरल हुआ वीडियो


इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर CCTV_IDIOTS नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 15 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1 मिलियन बार देखा जा चुका है. 3,700 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.

Also Read This News- फोटोशूट के दौरान बिगड़ा उर्फी जावेद का बैलेंस, फिर हुआ ये...

यहां हम ये स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम किसी भी तरह से बच्चों के शराब पीने को प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं, बल्कि माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि तय उम्र से पहले बच्चे शराब का सेवन ना करें.

click here to join our whatsapp group