logo

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बंपर गिरावट, जानिए रेट

Hisar Desk. Gold Silver Price: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे खराब संकेतों के बीचसोना-चांदी महंगा होने के बाद एक बार फिर सस्ता होने लगा है.
 
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बंपर गिरावट, जानिए रेट

Haryana Update. इस क्रम में आज सोना 3 महीने के निचले स्तर पर चला गया है. शादियों के सीजन में सोना-चांदी की कीमत में बंपर कटौती हुई है. अगर आप भी सोने-चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं तो फटाफट यहां लेटेस्ट रेट चेक कर लें. 

 

 

सोने-चांदी में बंपर गिरावट

आज सुबह मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट वाले सोने का वायदा भाव 228 रुपये टूट कर 50,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जो कि तीन महीने में सबसे निचला स्‍तर है. वहीं, चांदी भी 280 रुपये घटकर 60,338 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही थी. 

हालांकि आज सुबह सोना 50,445 रुपये के भाव पर खुला था, लेकिन फिर यह 0.45 फीसदी टूटकर तीन महीने के निचले स्‍तर पर पहुंच गया. दूसरी तरफ चांदी भी सुबह 60,525 रुपये पर खुली, लेकिन जल्दी ही यह 0.46 फीसदी टूटकर 60,338 पर आ गई.

ये भी पढ़ें-Sedition Law: राजद्रोह कानून पर रोक, जानें सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की 5 बड़ी बातें

ग्‍लोबल मार्केट में भी गिरावट 

सोने-चांदी की कीमतें ग्‍लोबल मार्केट में भी गिरी हैं. भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका के बुलियन बाजार में भी सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ तीन महीने के निचले स्‍तर परचल गया है. यहां सोना 1,832.06 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 21.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.

अन्य कीमती धातुओं की स्थिति भी अच्छी नहीं दिख रही है. प्‍लेटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 964.64 डॉलर पर पहुंच गया है जबकि पैलेडियम 1.2 फीसदी गिरकर 2,040.25 डॉलर के भाव आ गया.

Also Read This News-Google ने उठाया बड़ा कदम, Play Store से बैन किए ये Apps

क्यों सस्ता हुआ सोना?

सवाल है कि शादियों के सीजन में सोना इतना सस्ता क्यों हो गया है? दरअसल, अमेरिका में बॉन्‍ड यील्‍ड 20 साल के शीर्ष स्‍तर पर पहुंच गई है, जिससे निवेशक सहमे हुए हैं. इसलिए सोने-चांदी की मांग क हो गई है. ऐसे में, वैश्विक बाजार में भी इसकी कीमतें लगातार गिर रही है. उधर, आईएमएफ ने इस साल वैश्विक विकास दर का अनुमान भी घटा दिया है. 

click here to join our whatsapp group