logo

Har Ghar Tiranga Abhiyan : बदले अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की DP,PM Modi

Narendra Modi DP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने सभी सोशल मीडिया पेज की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदल दी है। उन्होंने डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगाई है।
 
Har Ghar Tiranga Abhiyan : बदले अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की DP,PM Modi

Haryana Update: Prime Minister ने लोगों से भी अपने सोशल मीडिया पेज की डीपी में तिरंगा लगाने की अपील की है। अपने एक tweet में पीएम ने कहा कि 'दो अगस्त का दिन खास है। उन्होंने कहा है कि 'ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और देश हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए उत्साहित है, तो हमें अपने तिरंगे के लिए सामूहिक आंदोलन का उत्सव मनाने की जरूरत है। मैंने अपने सभी social media account की डीपी बदल दी है। मैं आपसे भी ऐसा करने की अपील करता हूं।'

 

 

 

'Har Ghar Tricolor'

रविवार को अपने 'Maan ki baat' में भी पीएम ने लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि देश भर में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच 'har ghar tiranga' अभियान उत्सव की तरह मनाया जाएगा। लोगों से अपील है कि वे अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं। उन्होंने कहा, 'तिरंगा हमें आपस में जोड़ता और हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है।' प्रधानमंत्री ने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाने की अपील की।

 also read this news


 

Pingali Venkaiah was born on 2nd August.

पीएम ने कहा कि तिरंगे के लिए दो अगस्त के दिन का ऐतिहासिक महत्व भी है। इसी दिन राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन करने वाले Pingali Venkaiah का जन्म हुआ था। social media पर तिरंगे की तस्वीर लगाने से वेंकैया को एक तरह से सम्मान देना होगा। इस अवसर पर पीएम ने तिरंगे को आकार देने में अहम भूमिका निभाने वाली मैडम कामा (Bhikaji Rustom Cama) के बारे में भी चर्चा की।

Preparations to hoist the tricolor on 25 crore houses

इस 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे। इस historical occasion के उपलक्ष्य में देश भर में 'Azadi's nectar festival' मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर के लिए सरकार ने भी खास तैयारी की है। आने वाले 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सरकार करीब 25 करोड़ घरों पर hoist the tiranga जा रही है।

 

सरकार के इस अभियान को Ministry of Culture और राज्य आगे बढ़ा रहे हैं। तिरंगे का निर्माण करने वाली संस्थाएं एवं कंपनियां दिन रात national flag के निर्माण में लगी है।


 

click here to join our whatsapp group