logo

Haryana: विदेशी तर्ज पर स्मार्ट बनेगा यह गांव, सोलर प्लांट से चलेगी बिजली

Haryana News: हरियाणा में गाँव के विकास कार्यों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य भी हरियाणा के गाँव को आगे लाने और गगांवों में बेहतर सुविधा देने का भी है।
 
Haryana: विदेशी तर्ज पर स्मार्ट बनेगा यह गांव, सोलर प्लांट से चलेगी बिजली

Haryana Update: कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने भी गाँव बिढ़ाईखेड़ा में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक ली है जिसमें टोहाना हल्के के हर क्षेत्र को विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

 

मंत्री ने सुनीं समस्याएं

इस बैठक में बबली ने आमजन की समस्याओं को सुना और उन समस्याओं को तुरंत खत्म करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि गाँव बिढ़ाईखेड़ा को अब विदेशों की तर्ज पर स्मार्ट गांव के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा और इस गाँव का आधुनिकीकरण भी किया जाने वाला है। इस गाँव में बिजली की समस्या को दूर करने निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से

Haryana V.I.P.Donkey: वीआईपी बनी हिसार की गधियां

स्मार्ट शहरों की तर्ज पर गाँव का होगा आधुनिकीकरण

हाल ही में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने बिढ़ाईखेड़ा निवास स्थान पर अधिकारियों के बैठक की और टोहाना क्षेत्र और बिढ़ाईखेड़ा गाँव के विकास कार्यों की समीक्षा की । इस दौरान बबली ने आमजन की समस्या को सुना जिसमें बिजली की समस्या सबसे ज्यादा थी। ऐसे में अब मंत्री ने बिजली समस्या को दूर करने के निर्देश जारी किए हैं। मंत्री ने बताया है कि स्मार्ट शहरों की तर्ज पर ही गाँव का विकास किया जाने वाला है।

इस गाँव में अब जितने भी बिजली के तार डाले जाने वाले हैं वे सभी भूमिगत डाले जाएंगे। वहीं गाँव में सोलर प्लांट लगाने की बात भी कही जा रही है जिससे इस गाँव के लोगों की बिजली के लिए निर्भरता बाकी स्त्रोतों पर कम हो सके। ये गाँव अन्य शहरों और गांवों के लिए भी रोल मॉडल के रूप में विकसित किया जाने वाला है।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने बढ़ाया बसों का किराया

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जाएगा काम

बताया जा रहा है कि इस गाँव का विकास पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जा रहा है। जिसमें अलग तकनीक से यहाँ सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई जाने वाली हैं। अब मंत्री ने भी इस पायलट प्रोजेक्ट पर अधिकारियो को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि इस गाँव को मूलभूत सुविधाएं भी मिल सकें।

click here to join our whatsapp group