logo

ITI छात्रों के लिए बड़ी खबर, फ्री में पासपोर्ट बना रही हरियाणा सरकार

Big news for ITI students, Haryana government is making passport for free
 
ITI छात्रों के लिए बड़ी खबर, फ्री में पासपोर्ट बना रही हरियाणा सरकार 

Haryana Update. Haryana Government द्वारा सरकारी ITI  में सभी छात्रों को free passport बनाकर दिए जाएंगे. सरकार के इस कदम से ITI Students  को विदेश में भी रोजगार मिल सकेंगे।

 

Also Read This News- IT raid: हॉसिप्टल्स में कैश पेमेंट करने से आ सकते हो Income Tax Department के रडार पर

 

Ambala ITI  के छात्रों नेभी प्रदेश सरकार के इस फैसलेका स्वागत किया है। बता दें कि इस बार आईटीआई में 1112 सीटों के लिए 9100 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

इस सुविधा के बाद बच्चों को Passport बनवाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।

ITI छात्रों के लिए बड़ी खबर, फ्री में पासपोर्ट बना रही हरियाणा सरकार 


अंबाला आईटीआई के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों को देश विदेश में नौकरी करने के लिए भटकना
ना पड़े, इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा आईटीआई के बच्चों को फ्री मेंपासपोर्ट बनाकर दिए जा रहे है।

Also Read This News- Mystery: समुद्र मे मिला ऐसा रहस्यमयी कीड़ा, जो खतरनाक से खतरनाक जानवरों को निगल जाता है

पासपोर्ट बनवाने की 1500 रुपए फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट बनवाने के लिए बच्चों की अटेंडेंस 80 प्रतिशत होनी चाहिए और परीक्षा शुरू होने से 3 महीने पहले पासपोर्ट अप्लाई किया होना चाहिए।


 


click here to join our whatsapp group