logo

Helmet Importance: सिर पर गिरा खंबा, कैसे हेलमेट ने बचाई इस शख्स की जान

Viral Accident Video: ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि हेलमेट (Helmet) पहनिए और सुरक्षित रहिए. हेलमेट की महत्ता को समझना है तो ये वीडियो देखना बहुत जरूरी है.
 
Helmet Importance: सिर पर गिरा खंबा, कैसे हेलमेट ने बचाई इस शख्स की जान 

Haryana Update: सड़क पर आए दिन सैकड़ों दुर्घटनाएं (Road Accident) होती रहती हैं, लेकिन कई दुर्घटना भयानक रूप इसलिए नहीं ले पाती क्योंकि वे लोग यातायात के नियमों (Traffic Rules) का पालन भलीभांति करते हैं. सड़क पर चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट (Seatbelt) का लगाना और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट (Helmet) को पहनना अतिआवश्यक होता है. इस वीडियो को देखकर हेलमेट की जरूरत को अच्छे से समझा जा सकता है.

 

 Haryana: गुरुग्राम में बना इतने करोड़ का फ्लाईओवर, बिना जाम के सफर होगा शानदार

 

 

इस छोटी सी क्लिप में एक कार को दिखाया जाता है फिर अचानक वीडियो के फ्रेम में एक बाइकसवार आता है और कार से टकराते हुए दूर जाकर गिर जाता है. सिर पर हेलमेट होने की वजह से वो बच जाता है और खड़ा हो जाता है, लेकिन जैसे ही वो खड़ा होता है वैसे ही वहां लगा बिजली का बड़ा सा खंबा उसके ऊपर गिर जाता है. हेलमेट न होता तो इस बार तो इस शख्स का काम तमाम ही हो जाता.

Indian Railway: कांवड़ स्पेशल ट्रेन का संचालन, ये होगा टाइम टेबल
 


 

नियमों का पालन करना है जरूरी

रोड सेफ्टी के लिए बनाए गए नियम खुद आपकी और हमारी सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जिनका पालन करने से अचानक आई मुसीबत से बचा जा सकता है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हेलमेट पहनने की वजह से लगातार दो बार इस बाइकसवार की जान बच जाती है. इसलिए चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि किसी अप्रिय दुर्घटना (Accident) से बचने के लिए दो पहिया वाहन (Two Wheeler) चलाते समय हेलमेट (Helmet) जरूर पहनें.


 


click here to join our whatsapp group