logo

इस लिविंग रूम में छिपे हैं 6 शब्द, 10 सेकेंड में ढूंढने वाला Genius

Hidden in this living room are 6 words, Genius to find in 10 seconds
 
इस लिविंग रूम में छिपे हैं 6 शब्द, 10 सेकेंड में ढूंढने वाला Genius
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update. Spot 6 Words In Photo: सोशल मीडिया पर एक मजेदार फोटो खूब ट्रेंड (Trend) कर रही है. इस फोटो में 6 शब्द छिपे हुए हैं. हालांकि इसे सॉल्व करने में आपका सिर भी चकराने लग जाएगा. कई लोगों ने इस पहेली को सुलझाने (Solve) के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन कुछ ही लोग इसमें कामयाब (Successful) हो पाए. 

 

Also Read This News- Viral Video: 21 प्लेट छोले-कुलचे खाकर बुलेट जीता लड़का, देखें वायराल वीडियो

 

खोज निकालें 6 शब्द

इस फोटो को आपको गौर से देखने पर पता चलेगा कि यहां पर कुछ शब्द (Words) छिपे हुए हैं. लेकिन चैलेंज ये है कि इस लिविंग रूम में छिपे 6 शब्दों को आपको केवल 10 सेकेंड के अंदर ढूंढ निकालना है. आपको बता दें कि सभी शब्द या तो किताबों से संबंधित होंगे या फिर पढ़ने से. अपने फोन में 10 सेकेंड का टाइमर (Timer) सेट करके पहेली को सॉल्व कीजिए.

नहीं है बच्चों का खेल

देखने में आसान लगने वाली इस पहेली को सॉल्व (Solve) करने में बड़े-बडे़ जीनियस लोगों के पसीने छूट सकते हैं. अगर आपको अभी भी शब्द नहीं दिखाई दे रहे हैं तो हम आपको शब्द ही बता देते हैं. इस लिविंग रूम (Living Room) में आपको बुक, नॉवल, स्टोरी, वर्ड्स, पेज और रीड लिखा हुआ खोजना है. लेकिन अगर अभी भी आपको सारे शब्द नहीं दिखाई दिए, तो नीचे दी गई फोटो में इस पहेली का सीक्रेट (Secret) रिवील किया गया है. 

इस लिविंग रूम में छिपे हैं 6 शब्द, 10 सेकेंड में ढूंढने वाला Genius

Also Read This News- Viral Video:नाराज दूल्हे को देख सास ने किया कुछ ऐसा, जानकर रह जाऐंगे हैरान


लोगों को आया मजा

इस फोटो में से इतने सारे शब्द ढूंढ पाना वाकई में काफी मुश्किल काम है. बहुत ही कम लोग (Social Media Users) सभी शब्दों को खोजने में कामयाब हो पाए हैं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं तो बधाई हो आप भी जीनियस (Genius) लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. आपका दिमाग और आंखे वाकई में काफी तेज हैं.  
 

FROM AROUND THE WEB