हॉकी खिलाड़ी नवनीत कौर के घर जश्न, 10 को होगा बेटी का भव्य स्वागत
Haryana Update. कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जश्न का माहौल है। टीम की खिलाड़ी नवनीत कौर के घर पट्टी शहजादपुर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है। नवनीत कौर के पिता बूटा सिंह ने बताया कि सुबह से मैच पर निगाह थी। जैसे ही गोल करके टीम इंडिया जीती तो खुशी के आंसू आ गए।
बूटा सिंह ने बताया कि उसकी बेटी नवनीत कौर 10 अगस्त को गांव पट्टी शहजादपुर पहुंचेगी। बेटी नवनीत कौर का भव्य स्वागत किया जाएगा।
Also Read This News-Driving Test Rule:अब झटपट मिल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, होने जा रहे बड़े बदलाव
कोविड के चलते हिस्सा नहीं ले पाई नवजोत कौर
शाहाबाद की हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर कोरोना संक्रमित होने के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाई। बता दें कि वे पिछले ढाई माह से घर से टूर्नामेंट खेलने के लिए गए हुए थे। वापस घर पहुंचने पर खिलाड़ियों जोरदार स्वागत किया जाएगा।
नवनीत कौर के बारे जानिए
नवनीत कौर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बे की है। उसके पिता बूटा सिंह खेती करते हैं और मां गृहिणी हैं। नवनीत कौर का जन्म 26 जनवरी 1996 को हुआ था। उसकी पांचवीं कक्षा में ही हॉकी खेलने की इच्छा जाहिर की। उनके हुनर को तराशने की भूमिका द्रोणाचार्य अवार्डी कोच बलदेव सिंह ने बखूबी निभाई। नवनीत कौर वेस्टर्न रेलवे में चीफ ट्रैवलिंग टिकट इंस्पेक्टर के पद पर हैं।