logo

PHOTO STORY: 'मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, खड़ी कर दूंगी सबकी खाट'

PHOTO STORY: 'I am a Jat of Haryana, name is Sonali Phogat, I will make everyone's cot'
 
PHOTO STORY:  'मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, खड़ी कर दूंगी सबकी खाट'

Haryana Update: Sonali Phogat: भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का आज गोवा निधन हो गया. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है. अक्सर ही वह अपने बयानों की वजह से वह चर्चा में रहती थीं.

PHOTO STORY:  'मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, खड़ी कर दूंगी सबकी खाट'

 

उनका हरियाणवी लहजा और बेबाक अंदाज लोगों को उनकी बात सुनने के लिए मजबूर करता था. चाहे बात किसान आंदोलन की हो या कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बोलने की. वो हमेशा सुर्खियों में रहीं.

 

PHOTO STORY:  'मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, खड़ी कर दूंगी सबकी खाट'

 

जून 2022 में सोनाली ने आदमपुर हलका के काजला मंडल के अंतर्गत आने वाले 21 गांवों के कार्यकर्ताओं की बैठक गांव चिकनवास में बुलाई.

Also Read This News- सोनाली फोगाट के परिवार की मांग पर कुलदीप बिश्नोई ने भी CBI जांच की मांग

इसमें बिना नाम लिए कुलदीप बिश्नोई पर हमला बोलते हुए सोनाली ने कहा कि इतिहास याद करेगा कि कोई आई थी. घुटने टिकवा दिए कि उसे आना ही पड़ा, कोई जगह हीं नहीं बची. सामना करने की हिम्मत नहीं है. हिम्मत है तो डटे रहिए मैं तैयार हूं, आज चुनाव करा कर देख लो जीत किसकी होगी.

PHOTO STORY:  'मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, खड़ी कर दूंगी सबकी खाट'


वहीं कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने से पहले एक कार्यक्रम में सोनाली ने शायराना अंदाज में उन्होंने तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फौगाट, कर दूंगी सबकी खड़ी खाट. 

वहीं कुलदीप बिश्नोई के लिए फोगाट ने कहा था कि जब शेरनी दो कदम पीछे हट जाए तो इसका मतलब ये नहीं वो डर गई. हालांकि बाद में आदमपुर में फार्म हाउस पर बिश्नोई से मिलकर उन्होंने कहा कि हम एक ही पार्टी में हैं और हमें मिलकर चलना है.

PHOTO STORY:  'मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, खड़ी कर दूंगी सबकी खाट'


मूलरूप से फतेहाबाद जिले के गांव भूथन कलां की निवासी सोनाली की शादी हिसार निवासी संजय फोगाट के साथ हुई थी. उनकी एक बेटी भी है. साल 2016 में उनके पति संजय फोगाट फार्म हाउस में मृत मिले थे.

Also Read This News- Sonali Phogat से पहले Big Boss के ये कंटेस्टेंट भी कह चुके है दुनिया को अलविदा

गौरतलब है कि एक अधिकारी को चप्पल मारते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिससे वह चर्चा में आईं. इसके अलावा 28 अक्टूबर 2019 को फतेहाबाद के भूंथन कलां गांव में अपनी बहन और जीजा पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई थी.

PHOTO STORY:  'मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, खड़ी कर दूंगी सबकी खाट'


इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान बालसमंद में लोगों को संबोधित करने के दौरान सोनाली फोगाट ने भारत माता की जय के नारे नहीं लगाने पर उन्हें पाकिस्तानी बता दिया था. इसके बाद बालसमंद में उनका खूब विरोध हुआ था.
 


click here to join our whatsapp group