logo

IAS officer टीना डाबी को मिला नया लाइफ पार्टनर, 13 साल बड़े IAS से अप्रैल में करेंगी दूसरी शादी

यूपीएससी (UPSC) 2016 की टॉपर टीना डाबी (Teena Dabi) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी टीना डाबी 28 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रही है।
 
Teena Dabi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने नए लाइफ पार्टनर के रूप में राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे (Pardeep)को चुना है। गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली टीना डाबी (Teena) ने अपने नए लाइफ पार्टनर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

ये खब़र भी पढ़े- 

CBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड, यहाँ करें डाउन्लोड

पोस्ट में लिखा- 'वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो'
आईएएस टीना डॉबी ने प्रदीप गवांडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो'। इसके बाद उनके शादी करने की चर्चाएं शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि डाबी और गवांडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं। वे जयपुर के एक होटल में 22 अप्रैल को रिसेप्शन भी देंगे।

teena Dabi

पिछले साल ही हुआ है तलाक
टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में अपने ही बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी। हालांकि टीना और अतहर ने नवंबर 2020 में जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था, जिसके बाद अगस्त 2021 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर दिया था।

ये खब़र भी पढ़े- 

Mandi Bhav: रिकॉर्ड स्तर पर जौ के दाम, जल्द छू सकता है 4500 का स्तर, देखें मंडी भाव

14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
साल 2015 में जब आईएएस में टॉप किया था तब से टीना डाबी सुर्खियों में आई थी। इसके बाद उनका सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग मोटिवेशनल पोस्ट (Post)शेयर के बाद उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या 1.4 मिलियन पहुंच गई। टीना (Teena) का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है। फिलहाल टीना जयपुर में फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी हैं।

FROM AROUND THE WEB