logo

अगर इस बैंक में है आपका खाता तो मिलेगा बड़ा फायदा, हुआ बड़ा बदलाव

If you have an account in this bank then you will get big benefit, big change happened
 
अगर इस बैंक में है आपका खाता तो मिलेगा बड़ा फायदा, हुआ बड़ा बदलाव

Haryana Update. ICICI Bank FD Rates: अगर आपने भी प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank में खाता तो बैंक ने आज से बड़ा बदलाव कर दिया है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit interest rates) की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है.

 

बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी (Bank FD Rates) की सुविधा दी जा रही है. इसमें आपको 2.75 फीसदी से लेकर 5.90 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें बैंक की नई ब्याज दरें आज से यानी 19 अगस्त से लागू हो गई हैं. 

 

Also Read This News- Amazon से हर रोज 1 घंटा काम करके ऐसे करें 1 लाख से ज्यादा की कमाई! जानिए

आज से लागू हो गए नए रेट्स
ICICI Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है. बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज से किए गए संशोधन के बाद में बैंक ने एक साल से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली फिक्सड डिपॉजिट की दरों में इजाफा कर दिया है.

तो आइए चेक करें कि अब से आपको किस अवधि की एफडी पर कितने ब्याज का फायदा मिलेगा-

आइए चेक करें फिक्सड डिपॉजिट के लेटेस्ट रेट्स-
7 दिन से लेकर 29 दिन तक की एफडी पर - 2.75 फीसदी
30 दिन से 90 दिन तक की एफडी पर - 3.25 फीसदी
91 दिन से 184 दिन की एफडी पर - 3.75 फीसदी
185 दिन से एक साल से कम की एफडी पर - 4.65 फीसदी
1 साल से 389 दिन की एफडी पर - 5.50 फीसदी
389 दिन से < 15 महीने - 5.50 फीसदी
15 महीने से 2 साल तक की एफडी पर - 5.50 फीसदी
2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी पर - 5.60 फीसदी
3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर - 6.10 फीसदी
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर - 5.90 फीसदी

सीनियन सिटीजन्स को मिलता है ज्यादा फायदा
इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो उनको आम जनता की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा का फायदा मिलता है. बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर 6.60 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहा है. बैंक की ओर से दी गई वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की ओर से जारी किए गए संशोधित रेट्स एफडी की दरों के साथ ही एग्जिस्टिंग टर्म डिपॉजिट पर भी लागू होंगे. 


चेक करें सीनियर सिटीजन्स को कितना मिलेगा फायदा-
7 दिन से लेकर 29 दिन तक की एफडी पर - 3.25 फीसदी
30 दिन से 90 दिन तक की एफडी पर - 3.75 फीसदी
91 दिन से 184 दिन की एफडी पर - 4.25 फीसदी
185 दिन से एक साल से कम की एफडी पर - 5.15 फीसदी
1 साल से 389 दिन की एफडी पर - 6 फीसदी
389 दिन से < 15 महीने - 6 फीसदी
15 महीने से 2 साल तक की एफडी पर - 6 फीसदी
2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी पर - 6.10 फीसदी
3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर - 6.60 फीसदी
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर - 6.60 फीसदी

click here to join our whatsapp group