logo

kanika पर फूटा Rohit Sethi का गुस्सा, कह दी ऐसी बात

Rohit Sethi's anger broke out on Kanika, said such a thing
 
kanika पर फूटा Rohit Sethi का गुस्सा, कह दी ऐसी बात 

Haryana Update. Colors Tv के Reality Show Khatron Ke Khiladi 12 में आज Kanika Maan को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी. दरअसल कनिका ने पिछले हफ्ते 'के' मैडल जीता था.

 

इस जीत के चलते इस हफ्ते एलिमिनेशन के पहले Rohit Shetty to Kanika Mann सृति झा और मोहित मलिक में से किसी एक को सुरक्षित करने के लिए कहा.

 

Also Read This News-Brahmastra: फिल्म पर Boycott का खतरा बढ़ा तो मेकर्स करने लगे इसे सनातन संस्कृति से जोड़ने की कोशिश

कनिका ने Mohit Malik को सुरक्षित किया. हालांकि कनिका की असली चुनौती तब आई, जब उन्हें किसी एक सुरक्षित कंटेस्टेंट को सृति के साथ एलिमिनेशन स्टंट करने भेजना था.

कनिका ने श्रुति के खिलाफ जन्नत को भेजा. इसका कारण देते हुए कनिका ने कहा कि 'हम माने या न माने लेकिन लड़कियों के मुकाबले लड़कों का स्टैमिना ज्यादा होता है.

इसलिए सृति के खिलाफ किसी लड़के को भेजना अनफेयर होगा. यही वजह है कि वो जन्नत को सृति के खिलाफ भेज रही हैं.' कनिका की बातें सुनकर रोहित शेट्टी ने उनपर पलटवार किया.

कनिका मान पर फूटा रोहित शेट्टी का गुस्सा
रोहित शेट्टी ने कनिका मान से कहा कि 'आपने खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन देखा है. अपने जरूर दिव्यांका को नहीं देखा होगा. उससे पहले सीजन करिश्मा तन्ना का स्टैमिना सबसे ज्यादा था, तेजस्वी प्रकाश सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थी.

लड़का लड़की कुछ नहीं होता. हर सीजन में यह स्टंट इसी तरह से डिजाइन किए जाते हैं, जिसे दोनों कर सकते हैं. इसमें लड़का लड़की वाली कोई बात नहीं होती.'


कनिका मान पर नाराज नजर आईं जन्नत ज़ुबैर
जन्नत ज़ुबैर भी कनिका मान के इस फैसले से नाराज नजर आईं. जन्नत ने इस एपिसोड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि कनिका उन्हें ही चुनेगी. कनिका ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की लेकिन उनकी बात किसी ने भी नहीं मानी.

Also Read This News- Sapna Choudhary Video: हरे सूट मे देहाती स्टेज पर सपना ने मचाया ऐसा धमाल, देखते रह गए लोग

सिर्फ राजीव ने कनिका का साथ देते हुए कहा कि कनिका का ये खुद का फैसला जरूर हैं लेकिन सभी कंटेस्टेंट्स 'लड़का-लड़की' को लेकर बात कर रहे थे और इसलिए कनिका ने सृति के खिलाफ लड़की कंटेस्टेंट भेजने का फैसला लिया.

जन्नत का कहना था कि कनिका को पता है कि उन्हें ऊंचाई के स्टंट से डर लगता है और इसलिए उन्हें शो से बाहर निकालने के लिए ये स्टंट देखते ही कनिका ने उनका नाम लेने का फैसला लिया.


click here to join our whatsapp group