logo

Independence Day 2022: साइकिल से दिल्ली के लिए रवाना Maharashtra Police के 9 जवान, यात्रा पूरी कर मनाएंगे Azadi ka Amrit Mahotsav

Independence Day 2022: महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के 9 जवान साइकिल से दिल्ली के लिए रवाना हुए है. वह 15 अगस्त तक राजधानी पहुंचेंगे. आगामी 15 अगस्त के दिन देश आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाने वाला है.
 
Independence Day 2022: साइकिल से दिल्ली के लिए रवाना Maharashtra Police के 9 जवान, यात्रा पूरी कर मनाएंगे Azadi ka Amrit Mahotsav

Haryana Update: हर तरफ़ तैयारी ज़ोरों से चल रही है. इसी उपलक्ष्य में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के 9 जवान साइकिल से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हुए है. वह 15 अगस्त तक राजधानी पहुंचेंगे और इस दिन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

 

 

 

 

इन 9 जवानों की साइकिल को महाराष्ट्र के DGP Rajneesh Seth ने हरी झंडी दिखाई और उन्हें उनके सफ़र के लिए शुभकामनाएं दी है. इन 9 लोगों में Pacific Rescue,Additional SP Dhule District,Dhananjay Erule, Additional Deputy Commissioner SID, Sharad Patil, API Gadchiroli, Dilip Khonde, ASI, Dhule, Anil Jadhav, Jitendra Pardeshi, Havaldar, Dhule, Prakash Mali, Havaldar, Dhule; Shivaji Howle, Havaldar, Pune and Manoj Bhandari, Sepoy Pune.

also read this news

Jawans will reach Delhi from Mumbai

DGP रजनीश सेठ ने ABP न्यूज़ से बातचीत में बताया की 12 दिनो में ये जवान मुंबई से दिल्ली पहुचेंगे जिसके लिए ये Maharashtra to Madhya Pradesh, वहां से उत्तर प्रदेश और फिर दिल्ली पहुंचेंगे. सेठ ने आगे बताया की हम हर राज्य की पुलिस के सम्पर्क में हैं और उन्हें हमारे जवानो को आवश्यक मदद करने का निवेदन किया है. इन 9 लोगों के साथ बाक़ायदा एक medical help van और bicycle repair करने वाला भी है ताकि बीच रास्ते में या जंगल में कहीं किसी की साइकिल ख़राब होती उसे तुरंत दुरुस्त किया जा सके.

also read this news

Meaning of Azadi ka Amrit Mahotsav

भारत आज़ादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है. इसे 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) नाम दिया गया है. आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल पर यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है.


click here to join our whatsapp group