logo

KBC 14 Boycott: क्यों किया दर्शको ने KBC का बायकॉट?

KBC LATEST UPDATE: अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी टीवी शो Kaun Banega Crorepati Season 14 का आगाज हाल ही में हो चुका है।
 
KBC 14 Boycott: क्यों किया दर्शको ने KBC का बायकॉट?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: शो के पहले ही एपिसोड में Amir Khan आमिर खान सेना के कुछ जवानों के साथ बतौर मेहमान शामिल हुए। आमिर खान अपनी amir khan upcoiming movie अपकमिंग फिल्म Laal Singh Chahda लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने शो में आए थे जो कि पहले ही काफी विरोध का सामना कर रही है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि #Amir Khan movie Boycott आमिर खान को शो पर बुलाने का खामियाजा #Amitabh Bachchan को भी भुगतना पड़ सकता है।

 

 

Fans boycotted Kaun Banega Crorepati
वजह ये है कि आमिर खान को शो में बुलाए जाने की वजह से अमिताभ बच्चन का शो #Kaun Banega Crorepati भी ट्रोल हो रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ढेरों लोगों ने ट्वीट करके अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को बायकॉट करने की मांग शुरू कर दी है। #BoycottLaalSinghChaddha के बाद अब ट्विटर पर #BoycottKBC ट्रेंड कर रहा है।

RELATED NEWS

 

 

Boycott Kaun Banega Crorepati

हम यहां पर आपको ऐसे ट्वीट दिखा रहे हैं जिनमें कौन बनेगा #Boycott Kaun Banega Crorepati करोड़पति को बायकॉट करने की मांग की गई है। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'मुझे पसंद नहीं आया जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने #Kaun Banega Crorepati launch episode कौन बनेगा करोड़पति के लॉन्चिंग एपिसोड में आज आमिर खान की तारीफ की और उनका गुणगान किया। इस तरह के शब्द उस आदमी के लिए क्यों बोले गए जो कभी ये कह चुका है कि उसे इस देश में डर लगता है।'

When will Aamir Khan's Laal Singh Chaddha release?
Amir Khan आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी हॉलीवुड की मशहूर और बेहद कामयाब फिल्म फॉरेस्ट गम्प की कहानी पर आधारित है। फिल्म में करीना कपूर खान ने भी अहम किरदार निभाया है। आमिर खान की फिल्म microblogging site twitter माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लगातार #Boycottबायकॉट की जा रही है।

RELATED NEWS