KBC 14: Amitabh Bachchan के शो में नई हैं ये 5 things बढ़ाई गई price money और खेल के पड़ाव
Haryana Update: Director Arun Seshakumar ने एक इंटरव्यू में upcoming season को लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि KBC एक ऐसा शो है जहां आपका talent आपकी नॉलेज है। आपका टैलेंट आपकी किस्मत है।
Increased total prize money
समाचार एजेंसी IANS के साथ बातचीत में KBC के निर्देशक ने बताया कि इस नए सीजन में धनराशि पहले से और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। इस सीजन में एक और नया पड़ाव खोला जाएगा ताकि कंटेस्टेंट 75 लाख रुपये आराम से जीत सकें और अब शो में जीती जा सकने वाली उच्चतम धनराशि 7.5 करोड़ रुपये होगी। बता दें कि अभी तक केबीसी में सिर्फ 7 करोड़ रुपये ही जीते जा सकते थे।
also read this news
viewers playing 'Lifeline' and sitting at home
अरुण ने इशारों-इशारों में बताया कि इस सीजन में घर बैठे खेलने वाले दर्शकों की जीत या हार का फैसला तत्काल प्रभाव से किया जाएगा। इसके अलावा जहां तक लाइफलाइन्स का सवाल है तो शो के 14वें सीजन में कुल 3 lifelines होंगी। ऑडियंस पोल, वीडियो अ फ्रेंड और 50:50, ये खेल को पहले से ज्यादा दिलचस्प बना देगा।
Your knowledge is your talent in Kaun Banega Crorepati
अरुण ने बताया, 'आपको सिंगिंग, डांसिंग या कोई और एक्स्ट्रा टैलेंट आता हो इसकी जरूरत नहीं है। आप क्या पढ़ चुके हैं या क्या पढ़ रहे हैं वही ज्ञान आप इस मंच पर लेकर आते हैं।' कौन बनेगा करोड़पति में आने से पहले अमिताभ बच्चन ने शर्त रखी थी कि वह टीवी पर तभी कदम रखेंगे अगर इस शो को बिलकुल प्रोफेशनल ढंग से चलाया जाए। यही वजह है कि मेकर्स हर चीज को बहुत प्रिसाइज करने की कोशिश करते हैं।
also read this news
a very special guest will come
जहां तक बात है कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में नई चीजों को शामिल किए जाने की तो शो में इस बार आजादी के 75 सालों की झलक साफ तौर पर देखने को मिलेगी। अरुण ने बताया कि इस सीजन में न सिर्फ हॉटसीट पर आने वालों के लिए बल्कि घर बैठे खिलाड़ियों के लिए काफी कुछ नया है। 7 अगस्त को 'Azadi ke Garv ka Mahaparv' नाम से एक बहुत एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा जिसमें एक खास मेहमान भी होंगे।