Kal Yug Shravan Kumar: बुजुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर निकला, देखें वीडियो
HARYANA UPDATE: ऐसा माना जाता है कि कांवड़ यात्रा से अश्वमेघ यज्ञ जितना पुण्य मिलता है. आपने देखा होगा कि सावन का महीना आते ही कांवड़ियों की कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है. इस दौरान बोल-बम के नारों से पूरा देश गूंज उठता है.
यूं तो श्रद्धालु बांस की लकड़ी पर दोनों ओर टिकी हुई टोकरियों के साथ कांवड़ यात्रा करते हैं, लेकिन आपने ध्यान दिया होगा कि भक्तों के कांवड़ कई प्रकार के होते हैं. कोई भक्त साधारण कांवड़ लेकर यात्रा करता है तो कोई कांवड़ को फूलों से सजा देता है, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त ऐसी कांवड़ लेकर यात्रा पर निकला है, जिसे देख कर लोग उसे कलयुग का 'श्रवण कुमार' कहने लगे हैं.
Yasin Malik Hunger Strike: भूख हड़ताल पर बैठा यासीन मलिक, अब उठाई ये मांग
श्रवण कुमार के अंधे माता-पिता की इच्छा तीर्थ यात्रा
श्रवण कुमार की कथा से तो आप परिचित होंगे. कहा जाता है कि एक बार श्रवण कुमार के अंधे माता-पिता की इच्छा तीर्थ यात्रा करने की हुई. उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए श्रवण कुमार ने एक कांवड़ बनाई थी, जिसमें उन्हें बैठाकर कंधे पर कांवड़ को लेकर तीर्थ यात्रा कराई थी.
अब कलयुग में भी ऐसे ही एक 'श्रवण कुमार' का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वह भी अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर निकला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भक्त ने किस तरह अपने माता-पिता को उठाया हुआ है और उन्हें लेकर कांवड़ यात्रा पर चल पड़ा है. ऐसे शिव भक्त को दुनिया सलाम कर रही है.
India S-400 Deal:S-400 डील पर क्यों झुक गया अमेरिका, जिसने तुर्की पर लगाया था प्रतिबंध
जहां आजकल बूढ़े मां-बाप का तिरस्कार होता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है या अपने साथ रहने नहीं दिया जाता.. वहीं आज इसका विपरीत दृश्य देखने को मिला..
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) July 19, 2022
लाखों शिवभक्तों के बीच एक श्रवण कुमार भी है जो पालकी में अपने बुज़ुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर आया है..
मेरा नमन! pic.twitter.com/phG1h3pfg1
कलयुग के इस श्रवण कुमार
कलयुग के इस श्रवण कुमार के वीडियो को आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'जहां आजकल बूढ़े मां-बाप का तिरस्कार होता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है या अपने साथ रहने नहीं दिया जाता.. वहीं आज इसका विपरीत दृश्य देखने को मिला.. लाखों शिवभक्तों के बीच एक श्रवण कुमार भी है, जो पालकी में अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर आया है.. मेरा नमन!'. महज 11 सेकेंड के इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है.