logo

Kapil Sharma ने सिधु को लेकर अर्चना पर लगाया ये गंभीर आरोप, मिला करारा जवाब

Kapil Sharma Show.का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे कपिल शर्मा, अर्चना पर बड़ा आरोप लगा रहे है, जिससे अर्चना भी हैरान रह जाती है।
 
kapil sharma show
Haryana Update, Kapil Sharma Show. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Sigh) और कपिल शर्मा के हंसी मजाक के वीडियो देखने को मिलते हैं। वीडियो में अक्सर कपिल अर्चना पूरन सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू से जोड़कर तंज मारते हुए नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में कपिल ने अर्चना पूरन सिंह से सिद्धू को लेकर ऐसी बात कह दी कि एक्ट्रेस हैरान हो गईं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

अर्चना पर खाने को लेकर कसा तंज

दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर इंडिया के टॉप 3 शेफ पहुंचे। कपिल दर्शकों को शो में आने वाले मेहमानों के बारे में वीडियो में बता रहे हैं। तभी कपिल अर्चना से कहते हैं- 'आपको पता है कौन आने वाला है?' जवाब में अर्चना (Archana Puran Singh) कहती हैं- 'तीन बेहतरीन शेफ आने वाले हैं।' कपिल कहते हैं कि 'खाने पीने की चीजों के बारे में अर्चना जी को सबसे पहले पता होता है।'

खा गईं सिद्धू को

इसके बाद कपिल कहते हैं- 'जब देखो सिर्फ खाने पीने में लगी रहती हैं। पहले सिद्धू जी (Navjot Singh Sidhu) को खा गईं।' कपिल की ये बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह शॉक्ड रह जाती हैं। वहीं शो में मौजूद ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगती है।

मेहमानों के सामने उड़ाया मजाक

इसके बाद कपिल शो में तीनों शेफ को बुलाते हैं। ये तीनों शेफ हैं- संजीव कपूर, कुणाल कपूर और रणवीर बरार। कपिल तीनों का स्वागत करते हैं और अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Sigh) पर फिर तंज कसते हैं। कपिल कहते हैं कि 'आपके यहां आने पर हम लोग तो खुश हैं ही लेकिन अर्चना जी कुछ ज्यादा ही खुश हैं।' इसके बाद कपिल संजीव कपूर से कहते हैं- 'शो खत्म होने के बाद अगर अर्चना जी आपसे कहें कि डिनर पर चलो तो जाना मत।' जवाब में संजीव कपूर कहते हैं- 'बनाना पड़ेगा।' तभी कपिल कहते हैं- 'बनाना तो पड़ेगा ही लेकिन सब्जियां भी आपसे ही मंगवाएगीं।' 

अर्चना ने भी दिया करारा जवाब

कपिल की बातें सुनकर अर्चना (Archana Puran Sigh) जोर-जोर से हंसने लगती हैं। इसके बाद अर्चना कहती हैं कि 'तू मटन खाने की बात कर रहा है तो बता दूं कि मैं पूरी तरह से वेजिटेरियन हूं। तू मजाक करता है ठीक है यार। तूने तो मुझे नॉन वेजिटेरियन बना दिया। लेकिन ये तो कहता है कि मटन तो क्या जजों को खा जाती हूं।' इसके बाद एक्ट्रेस हंसने लगती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now