logo

LPG Cylinder : एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट , इतने रुपये का म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर

Latest News: घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में आख‍िरी बार 19 मई को बदलाव क‍िया गया था.
 
LPG Cylinder : एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट , इतने रुपये का म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर

Haryana Update: LPG Cylinder Price: पेट्रोल-डीजल की स्‍थ‍िर कीमत के बीच एलपीजी स‍िलेंडर (LPG Cylinder Price) पर बड़ी राहत म‍िली है. इस बार एलपीजी स‍िलेंडर के रेट में 198 रुपये की ग‍िरावट आई है.


 

 

Higher Return On Investment : एक जुलाई से इन स्कीम्स पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

 

 

 

 

इससे महंगाई का स्‍तर कम होने में मदद म‍िलेगी. 1 जुलाई को इंड‍ियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार राजधानी द‍िल्‍ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) 198 रुपये सस्ता हो गया.


 

 

ये हैं आज के ताजा रेट (these are today's news)
द‍िल्‍ली में 30 जून तक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2219 रुपये में म‍िल रहा था. ज‍िसकी कीमत 1 जुलाई से घटकर 2021 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में 2322 रुपये के मुकाबले अब यह स‍िलेंडर 2140 रुपये में म‍िलेगा. मुंबई में 2171.50 से घटकर कीमत 1981 रुपये और चेन्‍नई में 2373 से कम होकर कीमत 2186 रुपये पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ तेल कंपन‍ियों की तरफ से घरेलू गैस स‍िलेंडर में कंपन‍ियों की तरफ से क‍िसी तरह की राहत नहीं दी गई. 14.2 क‍िलो वाला गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1003 रुपये का म‍िल रहा है.

300 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ता हुआ स‍िलेंडर (Cylinder cheaper than Rs 300)
इससे पहले कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर 1 जून को 135 रुपये सस्ता हुआ था. इस तरह प‍िछले एक महीने के दौरान स‍िलेंडर की कीमत में 300 रुपये से भी ज्‍यादा की कटौती की गई है. मई में स‍िलेंडर के रेट बढ़कर 2354 रुपये पर पहुंच गए थे. घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में आख‍िरी बार 19 मई को बदलाव क‍िया गया था.

सुकन्या समृद्धि योजना के बदले गए ये 5 नियम, अब बेटी का भविष्य सवारना हुआ आसान

200 रुपये प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी (Subsidy of Rs.200 per cylinder)
प‍िछले द‍िनों सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के ल‍िए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी देने का ऐलान क‍िया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी. सरकार के इस कदम से 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है.


click here to join our whatsapp group