बिहार में कानून मंत्री फरार, पद की गरिमा तार-तार, जानिए पूरा मामला
Haryana Update. #Bihar Law Minister Kartikeya Singh के खिलाफ वारंट के बाद बीजेपी #Nitish sarkar पर जमकर हमलावर है. #BJP leader Ravi Shankar Prasad ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बिहार में कानून मंत्री फरार चल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि #kartikay singh ने कानून मंत्री पद की गरिमा को तार-तार कर दिया है. उन्होंने कहा कि आखिर उन्होंने 5 साल तक सरेंडर क्यों नहीं किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मैं बिहार से हूं और जो हो रहा है उससे शर्मिंदा हूंय बिहार में जंगलराज शुरू हो गया है, कानून मंत्री अपहरण के मामले में खुद फरार है.
Also Read This News- Corona Cases In India Today : देश में कोरोना के आए 12608 नए मामले, जीनिए एक्टिव केस
केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि आपने कैसे उस आदमी को कानून मंत्री बना दिया जो अनंत सिंह का दाहिना हाथ है. अनंत सिंह एक दुर्दांत अपराधी है और मुख्यमंत्री को ये सब नहीं पता है. ये विश्वास करने वाली बात है?
Kartikeya Singh को बर्खास्त किया जाना चाहिए. वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि Kartikeya Singh जैसे अपराधी को मंत्रिमंडल में शामिल करना नीतीश कुमार की बड़ी गलती और लापरवाही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्तिकेय सिंह को मंत्रालय से तुरंत बर्खास्त करें.
Also Read This news- 'रूस से हमारा खून खरीद रहा है भारत, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने क्यों कह डाली या बात, जानिए
जनता की आंखों में धूल झोंक रहे Nitish
#sushil Modi ने कहा कि #nitish कैबिनेट में आधे दर्जन से ज्यादा अपराधी और हिस्ट्रीशीटर हैं, आखिर वह शासन कैसे करेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार की जनता की आंखों में धूल झोंका जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि Nitish, Lalu Yadav के साथ गए हैं, अब उनकी पार्टी आरजेडी में विलीन होगी और हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जेडीयू या तो आरजेडी में मर्ज हो जायेगी या टुकड़ों-टुकड़ों में बंट जायेगी.
Sushil Modi is a liar: Lalu Yadav
वहीं बिहार में क़ानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर जारी वारंट पर RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा कि सुशील मोदी झुठा आदमी है. ऐसा कोई मामला नहीं है. लालू यादव ने कहा किहमें तानाशाही सरकार को हटाना है.
2024 के चुनावों के बारे में पूछे जाने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार मोदी को हटाना है. राज्य में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद भाजपा सांसद सुशील मोदी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने फिर कहा कि सुशील मोदी झूठे हैं, यह सब गलत है.
what is the whole matter
दरअसल पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में साल 2014 में अपहरण के एक मामले में कार्तिकेय सिंह को मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर करना था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. इसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी हो गया.
जानकारी के अनुसार राजीव रंजन का 2014 में अपहरण हुआ था. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया था. अपहरण के इसी मामले में बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह भी एक आरोपी हैं. कार्तिकेय सिंह ने अभी तक ना तो कोर्ट के सामने सरेंडर किया है और ना ही जमानत के लिए अर्जी दी है.