logo

Maang Tikka: जानिए शादी के समय क्‍यों पहना जाता है मांग टीका, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान

Maang Tikka: Know why Mang Tikka is worn at the time of marriage, you will be surprised to know the reason

 
Maang Tikka: Know why Mang Tikka is worn at the time of marriage, you will be surprised to know the reason

Haryana Update. Benefits of Wearing Maang Tikka: दुल्‍हन शादी के दिन सोलह श्रृंगार करती है. इस दौरान सारे गहनों के साथ वह मांग टीका जरूर पहनती है. महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले इन सभी गहनों की अपनी खासियत भी है और उनसे फायदा भी होता है. हर गहने का धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से खास महत्‍व है. इसमें मांग टीका भी शामिल है. मांग में सिंदूर भरना, टीका पहनना सुहाग की निशानी होता है. इसके अलावा यह दुल्‍हन की खूबसूरती में चार चांद भी लगाता है.  

 

 

Also Read This News-Weight loss Diet: वजन कम करने के लिए फॉलो करें ये डाइट ? इन चीजों का रखें ध्यान

हिंदू धर्म में अहम माना गया है मांग टीका 

माथे के बीचों बीच मांग पर धारण किया जाने वाला टीका सुहाग की निशानी होता है. इसलिए भारतीय महिलाएं शादी के दिन और खास मौकों पर मांग टीका पहनती हैं. चूंकि ये मांग टीका, मांग से लेकर माथे के बीचों-बीच तिलक लगाने के स्‍थान तक जाता है इसलिए इसे मांग टीका कहते हैं. यहां तक कि सभी हिंदू देवियां भी मांग टीका धारण करती हैं, फिर चाहे वे धन क देवी मां लक्ष्‍मी हों, दुष्‍टों का संहार करने वाली मां दुर्गा हों या विद्या देने वाली मां सरस्‍वती हों. 

mang tika

इसके अलावा माथे की बीचों-बीच पहने जाने वाले मांग टीका को हिंदू धर्म में छठा चक्र कहा जाता है. यही तीसरी आंख और वह बिंदु है जहां शिव-शक्ति मिलकर 'अर्धनारीश्‍वर बनाते हैं. यह आधी महिला और आधे पुरुष का प्रतीक है. शादी भी स्‍त्री और पुरुष के मिलन का पवित्र बंधन है. 

Also Read This News-Iphone14 Launching Date: जानिए कब लॉन्च होगा iPhone 14? Apple के लेटेस्ट स्मार्टफोन के डिस्प्ले को लेकर हुआ ये घपला

 

मांग टीका पहनने के वैज्ञानिक लाभ 

मांग टीका पहनने के कुछ सेहत संबंधी लाभ भी हैं. विज्ञान ने इसे कई रिसर्च आदि के जरिए साबित भी किया है. वैज्ञानिक नजर से देखें तो मांग टीका पहनने से महिलाओं को मानसिक तनाव नहीं होता है. वे कई तरह की मानसिक समस्याओं से दूर रहती हैं. साथ ही उनकी निर्णय क्षमता बेहतर करता है. इसके अलावा यह उनके शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करता है इसलिए बेहद गर्म और ठंडे इलाकों में महिलाएं रोज मांग टीका पहनती हैं. 

click here to join our whatsapp group