logo

Mohammed Shami New Car: शमी नई स्पोर्ट्स कार पलक झपकते ही पकड़ती है 100 किमी/घंटे की रफ्तार

Mohammed Shami New Car: Shami new sports car catches up to 100 km/h in the blink of an eye

 
Mohammed Shami New Car: शमी नई स्पोर्ट्स कार पलक झपकते ही पकड़ती है 100 किमी/घंटे की रफ्तार

Haryan Update: मोहम्मद शमी को नहीं मिली है एशिया कप (Asia Cup) में जगह जिम्बाब्वे दौरे से भी रहे बाहर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI series) में कर सकते हैं वापसी
 

 

 

 

 

 

Mohammed Shami New Car:

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (India's star fast bowler Mohammed Shami) इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उन्हें एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.ऐसे में वह इस वक्त कोई अंतरराष्ट्रीय मैच (International Match) नहीं खेल रहे हैं और एक लंबे ब्रेक पर हैं. वह अपने घर पर समय बिता रहे हैं और अपने शौक को पूरा कर रहे हैं. अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को ढेर करने वाले शमी भले ही क्रिकेट से दूर हैं लेकिन तेज रफ्तार को लेकर उनका प्रेम बरकरार है.

related news
Adani Group: ACC और Ambuja Cements के लिए ओपन ऑफर लाएगा Adani Group,करोड़ों का होगा दांव

 

शमी ने एक नई स्पोर्ट्स कार (Shami's new sports car)

शमी ने एक नई स्पोर्ट्स कार (Shami's new sports car) खुद को गिफ्ट की है और इसकी कई वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल (video share in social media handel) पर भी शेयर की है. शमी अपनी कार की वीडियो शेयर करते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. शमी की लाल रंग की चमचमाती कार को देखकर उनके फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. शमी ने अपनी कार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय गेंदबाज की नई कार क्यों खास है और उसकी क्या-क्या खासियते हैं.

related news
 

कीमत एक करोड़ रुपये (Price Rs 1 crore) 
शमी ने जगुआर कम्पनी (Jaguar Company) की एफ टाईप कार (f type car) खरीदी है. इस कार के कई वैरिएंट है लेकिन हम आपको इसके नॉर्मल वैरिएंट के बारे में बता रहे हैं. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत (ex-showroom price) 97.93 लाख रूपये है यानी इसकी ऑन रोड (on road price) कीमत एक करोड़ रूपये हुई.





 




 


click here to join our whatsapp group