logo

Innovation: शख्स ने बना डाली ऐसी मशीन, मच्छर-कीड़े भगाने का रामबाण इलाज

गांव में मच्छर और कीड़े मकौड़े केवल लोगों को नहीं बल्कि जानवरों को भी परेशान करके रख देते हैं। जानवरों (Animals) को इनसे बचाने के लिए गांव के लोग नीम के धुएं का इस्तेमाल करते हैं।
 
Innovation: शख्स ने बना डाली ऐसी मशीन, मच्छर-कीड़े भगाने का रामबाण इलाज

Haryana Update. Social Media Viral: लेकिन नीम (Neem) का धुआं फैलाने का ये अंदाज जरा लीग से हटकर है। कुछ लोग इसे देसी जुगाड़ तो कुछ हाईटेक मशीन (Machine) करार दे रहे हैं। 

 

 

बनाई गजब की मशीन

इस वीडियो में गाय (Cows) और भैंसों को बंधे हुए देखा जा सकता है। आपको यहां एक पंखा दिखाई देगा जिसकी मदद से इन जानवरों तक नीम के पत्तों का धुआं पहुंचाया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई इस देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) का फैन बन गया है। पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...


 

Also read This News- Viral Video: नोएडा में एक और 'थप्पड़कांड'! महिला ने की गार्ड की पिटाई


हर कोने में घूमता पंखा


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर कर कैप्शन (Caption) में लिखा गया है कि इनोवेशन में हमारा कोई मुकाबला नहीं। महज 30 सेकेंड के इस वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है।

Also Read this News- Gmail Tricks: ईमेल से करना है फालतू डाटा डिलीट, तो ऐसे करें

जानवरों को बार-बार अपनी पूंछ से कीड़े-मकौड़े (Insects) हटाने पड़ते हैं। लेकिन इन जानवरों के मालिक ने इन्हें परेशान होने से बचाया और ऐसी देसी जुगाड़ को अंजाम दिया। इस घूमते पंखे ने चारों ओर नीम के पत्तों का धुआं (Neem Leaves Smoke) फैला दिया था।

मच्छर-कीड़े का मिटा सकता है नामोनिशान

इस वीडियो को देखकर कई लोग कमेंट सेक्शन में खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पाए। वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों बार लाइक और रीट्वीट भी किया जा चुका है। कुछ यूजर्स (Social Media Users) ने तो इसे कीड़े-मकौड़ों का नामोनिशान मिटा देने वाली मशीन कह डाला। 

click here to join our whatsapp group