logo

अब आपका स्मार्टफोन बनेगा आपके घर का CCTV, जानिए कैसे

Now your smartphone will become the CCTV of your home, know how
 
अब आपका स्मार्टफोन बनेगा आपके घर का CCTV, जानिए कैसे 

Smartphone Camera: ज्यादातर लोगों को अपने घरों की सुरक्षा की फिक्र रहती ही है, दरअसल घर में अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना किए जाएं तो चोर इसे निशाना बना सकते हैं और आपकी गैर मौजूदगी में घर पर चोरी की की घटना को अंजाम दे सकते हैं. इससे बचने के लिए ज्यादातर लोग अपने घरों में क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगवा लेते हैं. 

 

 

हालांकि हर किसी का बजट इसे लगवाने का नहीं होता है. दरअसल इसे लगवाने का खर्च 5000 से लेकर 20, 000 रुपये तक होता है. अगर आप भी इस सिचुएशन से गुजर रहे हैं तो हम आज आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जो जिसकी मदद से आप बिना पैसे खर्च किए हुए भी घर की निगरानी कर सकते हैं. 

Also Read This News- Honda Bike: 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक इस Honda बाइक पर दिखा चुके भरोसा, सिर्फ इतने रुपए देकर ले जाएँ अपने घर

इसके लिए आपके पास बस एक पुराना स्मार्टफोन होना चाहिए साथ ही आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. अगर आप भी इस तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो हम इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

अब आपका स्मार्टफोन बनेगा आपके घर का CCTV, जानिए कैसे 

ये ऐप करें डाउनलोड 
अगर आप अपने घर में भी कैमरा लगाने की सोंच रहे हैं तो आपको अल्फ्रेड कैमरा ऐप अपने पास रखे हुए पुराने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना चाहिए साथ ही अपने नये स्मार्टफोन पर भी आपको ये ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए. ये ऐप आपके स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने के काम आता है. 

एक बार आप अपने नये और पुराने स्मार्टफोन में ये ऐप डाउनलोड कर लेंगे तो आपके पास ऑप्शन होता है कि दोनों में से एक स्मार्टफोन को आप कैमरा और दूसरे स्मार्टफोन को मॉनीटर बना सकते हैं.  

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

एक आपने दोनों ही स्कोमार्टफोन्स में ऐप को डाउनलोड कर दिया उसके बाद आपको बस ये डिसाइड कर लेना है कि कौन सा स्मार्टफोन क्या रोल प्ले करने वाला है. ये डिसाइड होने के बाद आपको कैमरा वाले स्मार्टफोन को उस लोकेशन पर फिट करना है जहां से आप आसानी से अपने घर की निगरानी कर सकते हैं.

Also Read This News- Honda ने चुपके से लॉन्च कर दी ये सस्ती बाइक, देखिए लुक

 ये प्रोसेस करने के बाद आपको स्मार्टफोन को चार्जिंग ऑफर करनी होती है जिससे स्मार्टफोन डिस्चार्ज ना हो जाए नहीं तो आप अपने घर की निगरानी नहीं कर सकते हैं. 

इसके बाद आपको दोनों ही स्मार्टफोंस को एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के साथ जोड़ना है. आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि जहां आपने अपने कैमरे वाले स्मार्टफोन को लगाना है वो जगह कवर होनी चाहिए जिससे धूल, धूप और बारिश का असर इस पर ना हो रहा होगा. 

cctv camera
cctv meaning
cctv camera price
cctv systems
cctv full form
cctv installation
cctv china
cctv installation near me
cctv direct
cctv camera installation
baba ijesha cctv video
swann cctv
dynamic cctv
home cctv
hikvision cctv
wireless cctv camera
dahua cctv
best cctv camera
randy stair cctv
cp plus cctv camera

 

click here to join our whatsapp group