logo

Poonam Pandey: लोगों को राखी बांधने सड़क पर उतरी पूनम पांडे, Fans बोले- हम नहीं...

Poonam Pandey Rakhi Video: राखी खरीदने के लिए बोल्ड लुक में बाजार पहुंची पूनम पांडे (Poonam Pandey) का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 
 
poonam pandey rakhi video

Poonam Pandey Rakhi Video: पूनम पांडे की हॉटनेस और बोल्डनेस के चर्चे तो दूर तलक होते हैं. मौका मिलता नहीं कि ये हसीना लाइमलाइट में बने रहने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देतीं. कुछ ऐसा ही रक्षाबंधन के लिए राखी खरीदने पहुंचीं पूनम मे इस बार किया. राखी खरीदने के लिए बोल्ड लुक में बाजार पहुंची राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

 

राखी खरीदते पूनम पांडे का वीडियो

पूनम पांडे हाल ही में बाजार एक अलग लुक में दिखाई दे रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में वे काले रंग के सूट में एक दम देसी लुक में दिखाई दे रही हैं. उनका ये लुक देख फैन्स हैरान रह गए हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूनम एक दो नहीं बल्कि दस बीस राखियां खरीदती दिख रही हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में पूनम कहती सुनाई दे रही हैं कि वे एक-एक करके सबको राखियां बांधेंगी जिसके बाद फ़ोटोग्राफर चिल्लाकर बोलते हैं अरे नहीं हम भाग जाएंगे कैमरा बंद करके.

खूब वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. फैन्स तो इस वीडियो पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा लगता है आज मैडम पूरे संसार को राखी बांधेंगी तो वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा सही है पूनम सबको राखी बांध दो तो वहीं एक ने कहा पूनम दो दर्जन राखी के 2 दर्जन गिफ्ट आज बांध ही दो सबको राखी.

लॉकअप के बाद फिर चर्चा में हैं पूनम पांडे

पूनम पांडे यूं तो एक्ट्रेस हैं लेकिन अपनी एक्टिंग से ज्यादा वो अपनी बोल्डनेस, पर्सनल लाइफ और कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में वो कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आईं जिसके बाद से पूनम पांडे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी भुट्टा खरीदने जाते हुए, कभी बस स्टैंड पर तो कभी आम खरीदते हुए पूनम पांडे जब नजर आती हैं तो बस छा जाती हैं.

"poonam pandey news"
"poonam pandey biography"
"poonam pandey work"
"poonam pandey raj kundra"
"poonam pandey facebook"
"poonam pandey latest news"
"poonam pandey video news"
"poonam pandey biography in hindi"
"poonam pandey husband"
"poonam pandey husband name"