Raju Srivasta:तबीयत बिगड़ने पर कॉमेडियन को AIIMS में होना पड़ा भर्ती ,जानिए पूरा मामला
Haryana update:बताया जा रहा है कि गिरने के बाद उन्हें कार्डिएक अरेस्ट (cardiac arrest)भी आया है और उन्हें दो बार सीपीआर(CPR) दिया गया है।
बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)दिल्ली के एक होटल में रुके हुए थे और बुधवार सुबह (Wednesday morning)होटल के जिम में वर्कआउट (workout)कर रहे थे। इस दौरान जब वह ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर (exercising on a treadmill)रहे थे तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और गिर पड़े।
Realted news:
वहां मौजूद लोग तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े और एम्स के इमर्जेंसी विभाग (Emergency Department of AIIMS)में पहुंचे। यहां तुरंत कार्डियोलॉजी विभाग(cardiology department)के डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर (CPR)दी, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
फैंस कर रहे हैं दुआ(fans are praying)
एम्स के कार्डियोलॉजी (AIIMS Cardiology)में डॉक्टर उनकी इलाज में जुटे हैं तो उनके करोड़ों फैंस (Millions of fans)उनकी सलामती की दुआ में जुटे हैं। यूपी के कानपुर (Kanpur of UP)के रहने वाले राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastava) अपने खास अंदाज और बेहद सहजता के साथ लोगों को लोटपोट करने के लिए करोड़ों लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं। टीवी शो, स्टेज शो के अलावा वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
Realted news:
भाजपा के नेता भी हैं राजू(Raju is also a leader of BJP)
58 साल के राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन (Raju Srivastava famous comedian)होने के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भी हैं। 2014 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थामा था। इससे पहले वह समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) में भी रहे हैं।