logo

Urfi Javed की ड्रेस पर राखी सावंत ने किया ऐसा कमेन्ट,जवाब मिला- मैं तो फुल...

Haryana Update, Urfi Javed.राखी सावंत और उर्फी जावेद की एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर लोगों का ध्यान अपनी और खिच रही रही, राखी सावंत ने उर्फी जावेद की ड्रेस पर ऐसा कमेंट कर दिया की उर्फी जावेद भी रह न सकी एयर बोल दिया की मैं भी फुल कोर्स मील हूँ।
 
URFI JAVED

राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उर्फी जावेद (Urfi Javed) अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों की अचानक मुलाकात एक रेस्टोरेंट के बाहर हो गई। इस दौरान उर्फी जावेद ने इतनी ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई थी कि राखी सावंत खुद को रोक नहीं पाईं। ऐसे में राखी ने उर्फी की ड्रेस पर ऐसा कमेंट किया जिसे सुनने के बाद उर्फी खुद को रोक नहीं पाईं और बड़ी बात कह दी।

राखी के लिए दिल लेकर आईं थी उर्फी

इस मुलाकात के दौरान राखी (Rakhi Sawant) जहां जिम के कपड़ों में नजर आईं तो वहीं उर्फी (Urfi Javed) रेड कलर के वनपीस में नजर आईं। उर्फी की ये ड्रेस गले की तरफ से पूरी ओपन है। उर्फी को देखते ही राखी ने कहा- 'यहां कि बिल्डिगों में आग लग गई है।' जवाब में उर्फी ने कहा - 'तुम्हारे लिए अपना दिल लेकर आई हूं।' इसके बाद राखी ने कहा- 'कितना बड़ा दिल है भाई उर्फी का।' राखी की ये बात सुनकर उर्फी शॉक्ड हो जाती हैं और फिर शर्माने लगती हैं। 

Ranveer Singh ने किया था Anushka Sharma पर गंदा कमेन्ट, पड़ी थी मार: Video Viral

राखी बोलीं सबके दिन बन गए 

बातों ही बातों में राखी उर्फी जावेद की ड्रेस को देखकर कहती हैं कि 'आज तो सबके दिन ही बन गए। ऐसा लंच होता है तो फिर डिनर की भी जरूरत नहीं है। सैलेड कहां पर ये सैलेड है।' जवाब में उर्फी जावेद कहती हैं - 'ये तो फुल कोर्स मील है।

मैं नहीं हूं स्नैक

ड्रेस की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं उर्फी

उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा अपनी अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। कुछ ड्रेसेज तो इतना ज्यादा बोल्ड और रिवीलिंग होती हैं कि जिन्हें देखकर फैंस का सिर ही चकरा जाता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now