logo

Rakhi Sawant: बिना मेकअप और बिना हेलमेट के राखी निकली सड़क पर, ट्रोलर्स बोले- बहुत ही डरावनी लग रही है

Rakhi Sawant Viral Video: हाल ही में राखी ने एक वीडियो (Video) शेयर किया है, जिसमें वह बाइक राइड का आनंद ले रही हैं. राखी ने बाइक पर हेलमेट नहीं लगा रखा है और वह नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, जिसके कारण वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
 
Rakhi Sawant
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rakhi Sawant: मनोरंजन जगत की ड्रामा क्वीन (Drama Queen) कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं. राखी (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं. हाल ही में राखी ने एक वीडियो (Video) शेयर किया है, जिसमें वह बाइक राइड का आनंद ले रही हैं. राखी ने बाइक पर हेलमेट नहीं लगा रखा है और वह नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, जिसके कारण वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.

हॉकी खिलाड़ी नवनीत कौर के घर जश्न, 10 को होगा बेटी का भव्य स्वागत

कॉफी पीने निकली थीं राखी
दरअसल, राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राखी बता रही हैं कि जिम बंद होने पर वह कॉफी पीने चली गईं. राखी कहती हैं, 'आज संडे है तो मैं जिम जल्दी आ गई थी. मैं छह बजे आ गई और मेरे किक बॉक्सिंग वाले जो सर हैं उनके साथ कॉफी पीने जा रही हूं. मेरे पास आधा घंटा है और बाइक राइड की बात भी अलग है.'

Nora Fatehi: नोरा फतेही ने पहनी अब तक की सबसे सेक्सी ड्रेस, देख के रह जाएगा मुंह खुला

राखी ने दो वीडियो किए शेयर
राखी ने वीडियो (Viral Video) शेयर करते हुए लिखा, 'आज सुबह मैं जिम जल्दी चली गई. जिम बंद थी, तो मैं अपने किक बॉक्सिंग वाले सर राजू दास के साथ कॉफी पीने चली गई.' पहले वीडियो में राखी बाइक पर नजर आ रही हैं, तो दूसरे में वह कॉफी पीती हुई दिखाई दे रहे हैं. राखी का नो मेकअप लुक लोगों को पसंद नहीं आया और वह उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर ट्रोल करने लगे.

ऐसे कमेंट्स कर रहे यूजर्स
राखी के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'हेलमेट कहां है मैम आपका, आप लोग ही रूल फॉलो नहीं करोगो तो कैसे चलेगा', तो दूसरे ने लिखा, 'बस यही काम बचा था, ये भी कर लो.' एक अन्य ने लिखा,'जिम जाकर करते क्या हो, फिट तो लगती नहीं', तो दूसरे ने कहा, 'पहले तुम्हारा चेहरा क्यूट था लेकिन अब सर्जरी कराकर इसे बिगाड़ लिया है.' इसके अलावा एक ने कहा, 'बिना मेकअप के डरावनी लग रही हो.' इसी तरह के कई कमेंट राखी के इस वीडियो पर किए जा रहे हैं.