logo

Ram Rahim: अब विदेश में बसने जा रहा राम रहीम का परिवार, हनीप्रीत ने किया नया बवाल खड़ा

Ram Rahim: Now Ram Rahim's family is going to settle abroad, Honeypreet created a new ruckus
 
Ram Rahim: Now Ram Rahim's family is going to settle abroad, Honeypreet created a new ruckus

Dera sacha sauda new controversy: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के परिवारिक सदस्यों के हनीप्रीत और प्रबंधन के साथ रिश्ते बेहतर नहीं हैं. राम रहीम का परिवार सिरसा डेरा छोड़कर अब विदेश में बस गया है. डेरा प्रमुख राम रहीम की मां नसीब कौर और उसकी पत्नी हरजीत कौर भी अब विदेश में ही रहेंगी. हालांकि इसी साल राम रहीम ने 28 मार्च को सुनारिया जेल से डेरा प्रेमियों के नाम 9वीं चिट्‌ठी लिखी थी.

 

 

Also Read This News-Jet-Black River Beast: मछुआरों के जाल में फंसा ये विशाल दुर्लभ 'राक्षस', देखिए तस्वीरे

राम रहीम को कोशिश गई बेकार

इस चिट्‌ठी में हनीप्रीत, डेरा प्रबंधन और राम रहीम के परिवार के बीच चल रहे मतभेद की चर्चाओं के बीच पहली बार राम रहीम ने अपने पारिवार के सदस्यों और हनीप्रीत का जिक्र किया था. इस चिट्ठी के जरिए राम रहीम ने पारिवारिक रिश्तों में तल्खियों की बात पर विराम लगाने का प्रयास किया था और साथ ही कहा कि उसका परिवार अब विदेश में सेटल होने जा रहा है.

डेरा सूत्रों का कहना है कि डेरा प्रमुख के परिवारिक सदस्यों के हनीप्रीत और प्रबंधन के साथ रिश्ते बेहतर नहीं हैं. आपको बता दें कि डेरा प्रमुख के तीनों बच्चों और दामाद सहित पूरे परिवार का विदेश जाना तय है. हाल ही में राम रहीम की बेटी अमरप्रीत और दामाद रूह ए मीत 18 मई को विदेश चले गए थे.

विदेश से बेटी ने किया था ट्वीट

राम रहीम की बेटी अमरप्रीत ने एक ट्वीट कर कहा कि घर छोड़ कर आना उनके लिए काफी मुश्किल था, सभी डेरा में खुश रहे जो उनके परिवार से प्यार करते हैं वो भी और जो उनके परिवार से नफरत करते हैं वो भी.

Also Read This News-Municiple Election Date: नगर निकाय चुनाव की डेट हुई जारी, जानिए कब होंगे चुनाव

डेरा सूत्रों का कहना है कि राम रहीम अब जेल में है और डेरे की कमान किसी और को देने के लेकर कुछ महीनों से काफी विवाद चल रहा था. हनीप्रीत और डेरा मैनेजमेंट के लोग एक तरफ हैं और राम रहीम का परिवार एक तरफ. इसमें राम रहीम आज भी हनीप्रीत और मैनेजमेंट के लोगों का साथ दे रहा है जिस कारण राम रहीम का पूरा परिवार धीरे-धीरे डेरा और देश दोनों ही छोड़ रहा है.


click here to join our whatsapp group