logo

Range Rover FaceLift: भारत की सड़कों पर उतरी जबरदस्त लुक वाली Range Rover FaceLift

Range Rover FaceLift: भारतीय मार्केट में Range Rover के एक से बढ़कर एक दीवाने है, अब कंपनी ने इस की डिलीवरी भी शुरू कर दी है।
 
Range Rover FaceLift: भारत की सड़कों पर जबरदस्त लुक वाली Range Rover FaceLift
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: Range Rover FaceLift: भारत में दमदार और जबरदस्त लुक वाली रेंज रोवर की डिलीवरी शुरू कर दी गई है, ये लग्जरी एसयूवी कई इंजन और व्हीलबेस ऑप्शंस के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई है।

 

 

 

 इसकी सभी फीचर्स की बात करते है...

 कंपनी ने इसमें 3 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट को भी शामिल किया है, तीन इंजन ऑप्शंस के साथ ये Range Rover की कीमत 2.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Best Mileage Car: Maruti Alto से भी ज्यादा माइलेज देती है ये कार, कीमत भी है कम

 

Range Rover:इंजन और लुक

Range Rover में 3.0 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन, 3.0 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन और 4.4 लीटर ट्विन टर्बो इंजन शामिल हैं। 3.0 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 394bhp की मैक्सिमम पावर और 550Nm का पीक टॉर्क, 3.0 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन 346bhp की मैक्सिमम पावर और 700Nm का पीक टॉर्क तो वहीं 4.4 लीटर ट्विन टर्बो इंजन 523bhp की मैक्सिमम पावर और 750Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

धाकड़ अदाज में आ रही Tata blackbird SUV

Range Rover FaceLift के व्हीलबेस ऑप्शंस की बात करें तो ग्राहकों को दो ऑप्शंस दिए जाते हैं जिनमें, स्टैंडर्ड व्हीलबेस (SWB) और लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) ऑप्शन मिलता है. सीटिंग ऑप्शन की बात करें तो एसयूवी में स्टैंडर्ड व्हीलबेस चार या पांच सीट के साथ तो वहीं लॉन्ग व्हीलबेस चार, पांच सीटों वाले ऑप्शंस और 3 रो और 7 सीटर ऑप्शन के साथ है।