logo

Sakshi Dwivedi Bold Photos: इस एक्ट्रेस ने बढ़ा दिया इंटरनेट का पारा, तस्वीरें देख फैन हो रहे बेकाबू

Sakshi Dwivedi Photo Gallery: एक्ट्रेस साक्षी द्विवेदी (Sakshi Dwivedi) को भले ही अभी तक ज्यादा फेम ना मिला हो मगर सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से वो अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. आइए देखते है उनकी कुछ तस्वीरें जिन्होने इंटरनेट पर आग लगाई हुई है...
 
Sakshi Dwivedi

एक्ट्रेस साक्षी द्विवेदी (Sakshi Dwivedi) को भले ही अभी तक ज्यादा फेम ना मिला हो मगर सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से वो अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

Sakshi Dwivedi

वैसे तो साक्षी (Sakshi) ने अभी तक 3 ही फिल्मों में काम किया है मगर लोग सोशल मीडिया पर उनके दीवाने हैं. उनकी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटोज को देखकर लोग अपना दिल हार बैठते हैं.

Sakshi Dwivedi hot

साक्षी द्विवेदी ने साल 2017 में रिलीज हुई संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बॉलीवुड फिल्म 'भूमि' (Bhoomi) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया था.

Sakshi Dwivedi beauty

इसके बाद साक्षी साल 2019 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'थर्ड आई' (3rd Eye) में भी नजर आई थीं. इस फिल्म को ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी. फिल्म में दीपक भाटिया, मुकुल देव (Mukul Dev) आदि जैसे फेमस एक्टर्स दिखाई दिये थे.

Sakshi Dwivedi red dress

बॉलीवुड फिल्मों के अलावा साक्षी ने साउथ सिनेमा में भी काम किया है. उन्होंने इसी साल रिलीज हुई तमिल फिल्म (Tamil Film) से अपना तमिल डेब्यू किया. इस फिल्म का नाम है 'Un Kadhal Irundhal'. फिल्म में चंद्रिका रवि, श्रीकांत जैसे कलाकार भी दिखाई दिये थे.

Sakshi Dwivedi hot

साक्षी पंजाबी सॉन्ग 'रे छोरी' (Re Chhori) में भी लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आ चुकी हैं. ये पंजाबी सिंगर दीप गुज्जर (Deep Gujjar) का पॉपुलर गाना है जिसमें साक्षी द्विवेदी को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वो पंजाबी सिंगर मनवीर सिंह (Manveer Singh) के गाने 'तेरी वाइब' (Teri Vibe) में भी नजर आ चुकी हैं.

Sakshi Dwivedi

साक्षी टिकटॉक (TikTok) पर भी काफी एक्टिव थीं मगर टिकटॉक के भारत से जाने के बाद अब उनके इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) वीडियोज को भी काफी पसंद किया जाता है.

Sakshi Dwivedi in Red

वैसे तो साक्षी कई हॉट फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं लेकिन एक्ट्रेस की बिकिनी फोटोज (Sakshi Dwivedi Bikini Photos) सोशल मीडिया पर तहलका मचाती हैं. इन फोटोज को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो स्विमिंग पूल में आग लगा रही हों.

Sakshi Dwivedi

साक्षी अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से कई ब्रैंड्स को भी एंडॉर्स करती हैं. वो अक्सर कई प्रमोशनल पोस्ट भी डालती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

Hot Sakshi Dwivedi

शायद आप ना जानते हों कि साक्षी एक बार फेमस फैशन मैग्जीन वोग (Vogue) के कवर पर भी नजर आ चुकी हैं. एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग में सक्रिय होने के नाते साक्षी कई मॉडलिंग फोटोशूट्स करवाती रहती हैं.

Sakshi Dwivedi"Keyword"
"sakshi dwivedi wiki"
"sakshi dwivedi instagram"
"sakshi dwivedi linkedin"
"sakshi dwivedi facebook"
"sakshi dwivedi height"
"sakshi dwivedi net worth"

"sakshi dwivedi bold photos"

"sakshi dwivedi hot photos"


click here to join our whatsapp group