logo

Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी का नया गाना 'दामन' Release, लहंगा चोली में ढा रही कहर

Sapna Choudhary New Song Daman: सपना चौधरी का नया गाना दामन रिलीज (Sapna Chaudhary New Song Release) हो गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. सपना (Sapna Chodhary) के फैंस बेसब्री से उनके गानों का इंतजार करते हैं.

 
Sapna Chodhary New song release

Haryana Update: Sapna Choudhary new Haryanvi Song daman release, watch video
सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग

 

Related News...

 


Sapna Choudhary New Haryanvi Song: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  के फैंस को उनके लेटेस्ट गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्ट्रेस का नया हरियाणवी गाना रिलीज हो गया है. सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपना नया गाना रिलीज किया है. दामन गाने (Daman Song) में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. रिलीज के साथ ही ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. लहंगा चोली में सपना चौधरी का लुक भी जबरदस्त लग रहा है. 

सपना चौधरी का नया गाना रिलीज:

हरियाणवी गाने दामन में अक्की आर्यन ने अपनी आवाज दी है. वहीं इस गाने को सपना चौधरी और ध्रुव सिंघल पर फिल्माया गया है. सपना का गाने में पूरा देसी अवतार देखने को मिल रहा है. वहीं उनके डांस के तो कहने ही क्या. इन दिनों सपना के एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं. हाल ही में उनका 'कामिनी' गाना रिलीज हुआ था. इस गाने को भी उनके फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. 


दामन गाने में सपना का दिखा जोरदार डांस (Sapna Chodhary Dance Video):

सपना चौधरी (Sapna Chodhary) अपने गानों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम (Sapna Chodhary Instagram ID) पर वो अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सपना के डांस के तो लोग कायल हैं कि उनके देसी के साथ हर लुक के भी फैंस दीवाने हैं. 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सलमान खान (Salman Khan)  के शो बिग बॉस (Bigg Boss) से जमकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इस शो के बाद से इस हरियाणवी डांसर ने पंजाबी, भोजपुरी और हिंदी सिनेमा में भी अपने हाथ आजमाए. सपना चौधरी आज देशभर में पसंद की जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके पांच मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 

Related News...


click here to join our whatsapp group