Sawan first Monday: शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिरों पर पुलिस का पहरा, ड्रोन से रखी जाएगी भीड़ पर नजर
Haryana Update: श्रावण का पहला सोमवार पर आज राजेश्वर महादेव मंदिर पर मेला लगा है। शहर के प्रमुख छह मंदिरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से नजर रखी जाएगी। मंदिरों के कपाट खुलने से पहले इलाके में बम निरोधक दस्ता जांच करेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ में पुलिस कर्मी सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे। यातायात व्यवस्था में भी फेरबदल किया गया है।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि राजेश्वर, बल्केश्वर, कैलाश, पृथ्वीनाथ, मन: कामेश्वर और रावली मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रहती है। पहले सोमवार को राजेश्वर महादेव मंदिर का मेला है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। मंदिरों के आस-पास पुलिस तैनात रहेगी। भक्तों से आग्रह है कि भीड़ में धक्का मुक्की न करें। अपनी बारी आने पर दर्शन का लाभ उठाएं।
Oscar Sala: Google डूडल ने जर्मन इलेक्ट्रॉनिक संगीत के अग्रणी को उनके 112वें जन्मदिन पर मनाया
शिव मंदिरों के आसपास आज ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
राजेश्वर मंदिर पर मेला है। शमसाबाद रोड पर भक्तों की अधिक भीड़ रहेगी। पुलिस ने राजेश्वर मंदिर, मन:कामेश्वर और रावली मंदिर के आसपास यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया है। फेरबदल रविवार रात से सोमवार को मेला समाप्ति तक लागू रहेगा।
राजेश्वर महादेव मंदिर
अमर होटल तिराहा से राजेश्वर मंदिर की ओर बड़े वाहन नहीं जाएंगे।
अमर होटल से शमसाबाद रोड पर चार पहिया वाहन गोल मार्केट राजपुर चुंगी तक आएंगे।
आगरा से शमसाबाद की ओर जाने वाले वाहन फतेहाबाद रोड से तोरा चौकी और एकता चौकी होकर जाएंगे।
राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक मोटर साइकिल समेत सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
शमसाबाद रोड से आगरा की ओर आने वाले वाहन एकता चौकी से तोरा चौकी होते हुए आगरा की ओर आएंगे।
शमसाबाद से एकता चौकी से रोहता नहर होते हुए ग्वालियर रोड और आगरा की ओर आएंगे।
सोमवार रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री अमर होटल से एकता चौकी तक नहीं खुलेगी। यह सोमवार से मेला समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।
Sawan 2022 : सावन में इन चीजों से भी करें शिव भगवान का अभिषेक, होगा लाभ!
रावली एवं मन: कामेश्वर मंदिर
साईं की तकिया चौराहा, छीपीटोला तिराहा, टंकी चौराहा की ओर से कोई बड़ा वाहन मेटाडोर, टूरिस्ट बस, रोडवेज बस, लोडर आदि रावली की ओर नहीं आ सकेंगे।
टूरिस्ट बस और रोडवेज बसों को क्लब चौराहा और साईं की तकिया चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
चिम्मन पूड़ी चौराहा, दरेसी व हाथीघाट से कोई बड़ा वाहन मन:कामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा।
भीड़ में रखें इन बातों का ध्यान
अपने मोबाइल की सुरक्षा खुद करें। भीड़ में जेबकतरे भी शामिल रहते हैं।
छोटे बच्चों का हाथ नहीं छोड़ें। अपने वाहन अधिकृत पार्किंग में खड़े करें।
महिलाएं चेन पहनकर भीड़ में जाने से बचें। भीड़ में चेन कटने की आशंका रहती है।
जेब और पर्स में अधिक कैश नहीं रखें।
किसी लावारिस सामान को हाथ नहीं लगाएं। लाइन में लगकर मंदिरों में प्रवेश करें।