logo

Shilpa Shetty Son: शिल्पा शेट्टी के महज 10 साल के बेटे ने शुरू किया ये बिजनेस

Shilpa Shetty Son: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बेटे ने हाल ही में अपना बिजनेस शुरू किया है वो भी सिर्फ दस साल की उम्र में. वियान राज कुंद्रा (Viaan Raj Kundra) का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 
Shilpa Shetty Son: शिल्पा शेट्टी के महज 10 साल के बेटे ने शुरू किया ये बिजनेस

Haryana update: सिर्फ 10 साल की उम्र में बिजनेसमैन बना शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty )का बेटा, शुरू किया ये कारोबार

 

 

 

 

Shilpa Shetty Son's  Business: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक नामी एक्ट्रेस हैं और पूरी दुनिया में उनके बहुत से चाहने वाले हैं. शिल्पा एक बार फिर फिल्मों का रुख कर चुकी हैं. लेकिन फिल्मों में आने से पहले शिल्पा अपने लिए कई तरह के बिजनेस भी खोल चुकी हैं. शिल्पा शेट्टी के नाम कई रेस्तरां हैं. इसके अलावा वो अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं.

also read this news:

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी शिल्पा की खूब कमाई होती है. यही नहीं, वो कई शोज को जज भी कर चुकी हैं लेकिन अब उनकी राह पर उनका बेटा भी चल पड़ा है और सिर्फ 10 साल की उम्र में अपना बिजनेस शुरू कर दिया है.

also read this news:

वियान डिजाइन कर रहा शूज(Viaan Designing Shoes)

शिल्पा शेट्टी का दस साल का बेटा वियान राज कुंद्रा ने हाल ही में अपने बिजनेस के बारे में सोशल मीडिया पर बताया. इस वीडियो में वियान ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वो कस्टमाइज शूज की नई लाइन शुरू करने जा रहे हैं और उन्होंने अपनी मां यानी शिल्पा शेट्टी के लिए भी शूज डिजाइन किया है.


 

चैरिटी को जाएगी कमाई(Earnings will go to charity)


वियान ने इन शूज का नाम VRKICKS रखा है और इनकी कीमत 4999/- से शुरू होती है. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने लिखा, 'मेरे बेटे वियान-राज का पहला और यूनिक बिजनेस वेंचर VRKICKS, जो कि कस्टमाइज्ड स्नीकर (customized sneaker)शूज बनाता है. छोटे बच्चों और उनके बड़े सपनों को हमेशा ही प्रोत्साहित करना चाहिए. इस वेंचर के आइडिया और कॉन्सेप्ट (Idea and Concept)से लेकर डिजाइन तक और यहां तक कि वीडियो तक उसने खुद बनाया है. आंत्रप्रेन्योर और डायरेक्टर(Entrepreneur and Director). हैरान करने वाली बात ये है कि इस छोटी सी उम्र में उसने इस कमाई का एक हिस्सा चैरिटी में देने की भी बात कही है. वो अभी सिर्फ 10 साल का है.'

click here to join our whatsapp group