Sidhu Moosewala Murder Case: मूसेवाला मर्डर में शामिल 3 गैंगस्टर्स को पुलिस ने घेरा, एनकाउंर में एक शूटर ढेर
Haryana Update: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या में शामिल तीन गैंगस्टर्स के साथ पुलिस का एनकाउंटर जारी है. पाकिस्तान की सीमा से सटे अटारी बॉर्डर से 10 किमी पहले हुए एनकाउंटर में एक शूटर ढेर हो गया है.
वहीं तीन पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ने शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू कुस्सा, जगरूप रूपा और एक अन्य गैंगस्टर को घेर लिया है. पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर अब भी जारी है. पुलिस की गोलीबारी में जगरूप रूपा ढेर हो गया है.
First Look: मंदिर की तर्ज पर बनेगा सोमनाथ का नया रेलवे स्टेशन
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कातिल शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू कुस्सा, जगरूप रूपा और एक अन्य गैंगस्टर के साथ पंजाब पुलिस का एनकाउंटर हो रहा है। पुलिस ने एक बदमाश को ढेर कर दिया है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। 3 पुलिसवाले भी घायल हैं। पूरे राज्य से पंजाब पुलिस के जवान बुलाकर दोनों शार्प शूटर्स की घेराबंदी की गई है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के अलावा अमृतसर पुलिस की टीमों ने इन्हें घेर रखा है।
#WATCH | Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab pic.twitter.com/7UA0gEL23z
— ANI (@ANI) July 20, 2022
अटारी सीमा के पास जारी एनकाउंटर
पुलिस और शटर्स के बीच जिस जगह एनकाउंटर चल रहा है वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी बॉर्डर से 10 किमी दूर है. होशियार नगर में जारी एनकाउटंर में पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शटर्स को सरेंडर करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक शूटर ढेर हो गया है.
Indian Railway: ट्रेन के सामने आई ये महिला, 10 सेकेंड के बाद जो हुआ उसे देखकर दहल जाएगा दिल